Aligarh
दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मनाया 72वां गणतंत्र दिवस: दी बधाई।
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/: दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने 72 वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अलीगढ़ के कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाकर बथाई दी गयी इस अवसर पर पूर्व उपसचिव विनोद कुमार सिंह एडवोकेट ने मेरा रंग दे बसंती चोला देशभक्ति के गीत गाया और देशभक्ति की ओतप्रोत कविताओं का पाठ किया। दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बृजेश सिंह एडवोकेट ने कहा सभी अधिवक्ताओं को जाति धर्म व राजनीति से हटकर एवं समाजिक कुरीतियों को दूर करने और संविधान की संप्रभुता को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए यह संविधान का तिरंगा है संवैधानिक भारत बनाये।
इसमौके पर जिला न्यायाधीश श्री विवेक सिंघल एवं अन्य न्यायाधीश अधिकारीगण, दि अलीगढ़ वार एसोसिएशन के सचिव संजय पाठक एडवोकेट, पूर्व उपसचिव सचिन गोपाल जादौन एडवोकेट, के के बघेल एडवोकेट, रामकुमार कौशिक एडवोकेट, त्रिलोकीनाथ एडवोकेट आदि सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।
01/26/2021 07:29 PM