Aligarh
अखिलेश यादव के आह्वान पर ख्वाजा हसन जिब्रान के नेतृत्व में ट्रैक्टर मार्च निकाला: ख्वाजा फार्म मथुरा रोड से तहसील कोल रैली निकाली।
अलीगढ़: गणतंत्र दिवस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव के आह्वान पर ख्वाजा फार्म मथुरा रोड अलीगढ़ से सुबह 11:00 बजे ख्वाजा हसन जिब्रान के नेतृत्व में ट्रैक्टर मार्च निकालकर तहसील कोल पर किसान आंदोलन को सैकड़ों साथियों के एवं ट्रैक्टरो के काफिले के साथ तहसील कोल पहुंचे,
इस दौरान जिला अध्यक्ष गिरीश यादव ने सभी समर्थकों को धन्यवाद दिया इस अवसर पर ख्वाजा हसन जिब्रान ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है आज किसान मजदूर व्यापारी छात्र नौजवान बेरोजगार हर वर्ग इस सरकार से परेशान है इस तानाशाह रवैया अपना रही है समाजवादी पार्टी किसान के साथ खड़ी है क्योंकि किसान हमारा अन्नदाता है सरकार को यह बिल वापस करना चाहिए।
इस अवसर पर ठा गबेद्र सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष शहजाद अलवी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा राहत अली पूर्व जिलाउपाध्यक्ष शादाब जैदी प्रदेश सचिव प्रभात सविता जिला सचिव सितारा बेगम तरुण चौहान पूर्व पार्षद नवाब अब्बासी पूर्व पार्षद कमाल खान नजीम खान वसीम सैफी मुकेश वशिष्ठ सबा खान शराफत अली छोटे लाल लोधी सुनील सूर्यवंशी नरेश चौधरी शशांक वार्ष्णेय महानगर अध्यक्ष पूनम पोल सादिक कुरैशी मनवीर बीडीसी लखेंद्र सिंह कृष्णा यादव सलीम राजा अनीस पहलवान महेश सागर ललित कांत सहाबुद्दीन अल्वी सुनील बाल्मीकि मुकेश सूर्यवंशी आदि उपस्थित रहे।
01/26/2021 05:31 PM