Aligarh
ग्रीन सहयोग सोसायटी ने 72 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर किया ध्वजारोहण: कंबल वितरित किए।
अलीगढ़/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/: सहयोग सोसायटी के मुख्य कार्यालय पड़ाव दुबे पर संरक्षक डॉ सी पी गुप्ता ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर ध्वजारोहण किया और इस अवसर पर ग्रीन सहयोग सोसायटी के अध्यक्ष मनोज कुमार व सदस्यों ने आईटीआई रोड पर जरूरतमंद लोगों को कंबल व मिठाई बाांटी गई, इस मौके पर उपाध्यक्ष ललित कुमार ,कोषाध्यक्ष रत्नेश वार्ष्णेय, दिव्य प्रताप सिंह, मधु शर्मा, विमल मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
01/26/2021 12:25 PM