Aligarh
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में गांव धनटोली में किया गया ध्वजारोहण: बांटी मिठाइयां।
अलीगढ़, विनोद कुमार: ब्लॉक गोंडा के ग्राम पंचायत धनटोली में मनरेगा मजदूर कमेटी के द्वारा पंचायत घर डाटोली में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया जिस के मुख्य अतिथि राकेश वर्मा एडीओ आईएसबी एवं ग्राम प्रधान कैलाशी देवी मनरेगा मजदूर कमेटी के अध्यक्ष जगबीर सिंह एवं रामकुमार ;संरक्षक धर्मा भैया; कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह मुख्य सचिव कुमार पाल सिंह व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
01/26/2021 04:21 AM