Aligarh
रोबिन हुड आर्मी द्वारा जमालपुर रोड के बीचों-बीच किया: वृक्षारोपण।
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/ रोबिन हुड आर्मी के सदस्यों ने जमालपुर रोड के बीचों-बीच वृक्षारोपण किया जिसमें की गुलहड़ अशोक, श्री बेल पत्ती, कनेर ,मीठा नीम, कदम एलो,सोटोनिया जस्टो जैसे अनेकों तरह के पेड़ पौधे लगाए गयेे।
इसअवसर पर डॉ हर्ष गुप्ता ने कहा कि विश्व में व्याप्त एक सामाजिक संस्था है जो गरीबों और जरूरतमंद लोगों को भोजन की सामग्री व खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराती है इस मौके पर अदीब एजाज,आर जे कल्पना, पुष्पा, आफीन, आयुशी जौहरी, पंकज,भारत,समीप वार्ष्णेय, राहुल वर्मा, देव अग्रवाल, (समाज सेवी) बदरुद्दीन, फैजल, प्राची खंडेलवाल, दानिश आलम, नजमा, शबनम चिश्ती, इरशाद खान,मोहन, सानिध्य, दीपांशु अरुण अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहेे।
01/24/2021 08:27 PM