Aligarh
बन्नादेवी पुलिस ने हत्या कर माल लूटने वाले ट्रक सहित दबोचे: एक फरार।
अलीगढ़। 15 जनवरी 2021 की रात्रि करीब 8 बजे ट्रक नंबर यूपी 86T2196 जिसमें लोहे की पत्ती,बंडल, कीमत करीब 15 लाख का माल लदा था। जो कि कृष्णा लॉज के सामने बरौला बाईपास से हेल्पर दौलत राम पुत्र रामजीत निवासी गांव तोझी थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़ के संबंध में ट्रक मालिक सुरेंद्र सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी संगम विहार कॉलोनी बरौला बाईपास थाना बन्नादेवी अलीगढ़। ने माल से भरा ट्रक एवं हेल्पर के गायब होने एवं अमानत में खमानत का मुकदमा थाना बन्नादेवी में पंजीकृत कराया था। पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिंह गुनावत के आदेश पर थाना बन्नादेवी इंस्पेक्टर धीरेंद्र मोहन शर्मा, अनूप सरोज प्रभारी स्वाट टीम, उपनिरीक्षक अमित राणा, अंकित कुमार, रणवीर सिंह, थाना बन्नादेवी संजीव कुमार, सर्विलांस सेल आरक्षी नवीन कुमार, अर्जुन सिंह, थाना बन्नादेवी को इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए लगाया था। क्षेत्राधिकारी द्वितीय राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम कार्य कर रही थी।
शनिवार को थाना बन्नादेवी इंस्पेक्टर धीरेंद्र मोहन शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना पर चेकिंग दौरान अभियुक्त प्रकाश उर्फ चाचा पुत्र दिगंबर सिंह निवासी गोविंदपुर थाना सादाबाद जनपद हाथरस। हाल निवासी महर्षि गौतम के पीछे शिवम सारस्वत का किराए का मकान नगला कलार थाना बन्नादेवी को चौधरी धर्म कांटा खैर बायपास रोड नाले के पास से एक तमंचा 315 बोर एक खोखा एक कारतूस 315 बोर व ट्रक अशोक लीलैंड व तीन बंडल पत्ती लोहा सहित गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मेरे साथी बॉबी शर्मा पुत्र प्रेमचंद शर्मा निवासी राज नगर कॉलोनी खैर बाईपास थाना बन्नादेवी के साथ मिलकर ट्रक को लूट कर मथुरा ले गए थे। वहां पर हेल्पर दौलत राम की हम लोगों ने हत्या कर जनपद मथुरा क्षेत्र में फेंक दिया था। आरोपी ने बताया कि मुझे और मेरे दोस्त बॉबी शर्मा को रुपए की जरूरत थी। अभियुक्तों के बताए गए स्थान से 23 बंडल माल लोहे की पत्ती एवं राहुल पुत्र अतर सिंह निवासी जय गुरुदेव मंदिर के पीछे सलेमपुर रोड एडीएम के सामने थाना हाईवे जनपद मथुरा। एवं सुनील पुत्र सुरेश शर्मा निवासी आजमपुर टाउनशिप थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने यह जानकारी प्रेस के दौरान दी। और बताया कि अभी बॉबी शर्मा पुत्र प्रेमचंद आरोपी वांछित है। तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनि राज जी ने उक्त हत्या के खुलासे में शामिल पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा की है।
01/24/2021 07:22 PM