Aligarh
24 जनवरी को यूपी दिवस में अलीगढ़ की प्रतिभाओं का होगा सम्मान: यूपी दिवस को लेकर तैयारियां जोरो पर।
अलीगढ़: जिलाधिकारी अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के कुशल नेतृत्व में 24 जनवरी को जनपद में भी उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाएगा। जिसमें अलीगढ़ की प्रतिभाओं का सम्मान किए जाने के साथ ही सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा। डीएम ने कहा कि 24 जनवरी को नुमाइश मैदान स्थित कृष्णांजलि सभागार में रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही दरबार हॉल में लाभार्थीपरक योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद की सांस्कृतिक, सामाजिक, औद्योगिक परिदृश्य को परिलक्षित करने के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरणविद्, प्रगतिशील किसान, साहित्यकार, खिलाड़ी, मेधावी छात्र-छात्राओं आदि का सम्मान होगा।
समारोह के दौरान प्रमुख विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित स्टॉल व प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। समारोह के दौरान जिले के जनप्रतिनिधिगण एवं लाभार्थी उपस्थित रहेगें। वहीं, लखनऊ में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी वैन के माध्यम से कराया जाएगा। इन विभागों के लगेंगे स्टॉल पंचायतीराज, बेसिक शिक्षा,माध्यमिक शिक्षा, प्रोबेशन विभाग,बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पूर्ति विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, पिछडावर्ग कल्याण, पशु पालन विभाग, डूडा,खादी एवं ग्रामोद्योग, जिला उद्योग केन्द्र,श्रम विभाग अन्य विभागों के स्टॉल लगाए जाएगें।
01/23/2021 06:35 PM