Aligarh
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन, एचडी वैन प्रचार वाहन को किया हरी झंडी दिखाकर रवाना: पीयूष मोर्डिया पुलिस-महानिरीक्षक द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड हरी झंडी।
अलीगढ़: संपूर्ण प्रदेश में दिनांक 21.01 .2021 से 30.02.2021 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है सुरक्षा माह का उद्देश्य यातायात की सुरक्षा के नियमों के ऑडियो विजुअल सामिग्री के माध्यम से पचार-पसार हेतु एलईडी वैन अलीगढ़ मंडल हेतु 1 माह की अवधि के लिए उपलब्ध कराई गई है। एचडी वैन प्रचार वाहन को आज दिनांक 23.01.2021 को श्री पीयूष मोर्डिया पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अपने संदेश में श्री पीयूष मोर्डिया पुलिस महानिदेशक द्वारा कहा गया हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है परंतु अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन है यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण प्रदेश में प्रतिदिन 65 लोगों की मृत्यु विभिन्न सड़क दुर्घटना में हो रही है जिसका प्रत्यक्ष प्रभाव पीड़ित परिवार पर होता है साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से हमारे समाज तथा देश की अपूरणीय क्षति होती है श्री पीयूष मोर्डिया पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा अपने संदेश में यह भी कहा गया कि अलीगढ़ जनपद के नागरिक शिक्षित एवं बुद्धिजीवी वर्ग से हैं और ट्रैफिक लाइटों को लगाए जाने के उपरांत सभी के द्वारा इसका अनुपालन किया जा रहा है जो कि बहुत ही हर्ष का विषय है परंतु शहर में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनती दिखाई देती है अतः सभी विभागों द्वारा एक सम्मिलित अभियान चलाया जाए जिसमें प्रमुख चौराहों पर 50 मीटर की दूरी तक अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया जाए जिससे जनपद में यातायात का अनुशासन पर लक्षित हो।
इस कार्यक्रम में श्री सतीश चंद्र पुलिस अधीक्षक (यातायात), श्री केडी सिंह गौर, संभागीय परिवहन अधिकारी श्री फरीदुद्दीन, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, श्री देवी गुलाम क्षेत्राधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अमिताभ चतुर्वेदी, श्री नेपाल सिंह यातायात निरीक्षक अलीगढ़ उपस्थित रहे।
01/23/2021 06:14 PM