Aligarh
अलीगढ़ में वैक्सीन लगवाने वाले 82 लोगों को हुई परेशानी, हुए भर्ती: सीएमओ बोले- चिंता की बात नहीं।
अलीगढ़: जनपद में कोरोना का टीका लगने के बाद 80 स्वास्थ्यकर्मियों ने बुखार, सिरदर्द एवं बदन दर्द की शिकायत की है। दो लोगों को उल्टियां हुई हैं, जिसमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, बाद में सभी की हालत सामान्य हो गई। टीका लगवाने वाले 199 स्वास्थ्यकर्मियों को कोई शिकायत नहीं है।
सीएमओ डॉ. बीपी सिंह कल्याणी का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है। टीका लगने के बाद ऐसी शिकायतें सामने आती हैं। जनपद में शनिवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय, मोहनलाल गौतम जिला महिला चिकित्सालय, सीएचसी अतरौली एवं अकराबाद में टीकाकरण किया गया था।
कुल 400 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगना था, जिसमें से 281 ने टीका लगवाया था। 24 घंटे के अंदर 281 में से 80 स्वास्थ्य कर्मियों ने बुखार, सिरदर्द एवं बदन दर्द की शिकायत की है। दो लोगों ने उल्टी की शिकायत की है। मोहनलाल गौतम जिला महिला चिकित्सालय की वार्ड आया वंदना को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टीका लगवाने वाले 199 स्वास्थ्यकर्मी स्वस्थ हैं, उन्हें किसी तरह की शिकायत नहीं है। सीएमओ डॉ. बीपी सिंह कल्याणी व पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. एबी सिंह एवं मोहनलाल गौतम जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. रेनू शर्मा और स्वास्थ्य विभाग टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को फोन कर उनके संपर्क में हैं।
दीनदयाल चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. एबी सिंह ने बताया कि उनके यहां 75 लोगों को टीके लगे थे, जिसमें से 20 ने मामूली बुखार, सिरदर्द एवं बदन दर्द की शिकायत की है। सभी को पैरासिटामाल खाने एवं आराम करने की सलाह दी गई है।
CMO ALIGARH (सीएमओ) डॉ. बीपी सिंह कल्याणी ने बताया कि 181 में से 82 लोगों ने शिकायत की है। एक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिंता की कोई बात नहीं है। वैक्सीन लगने के बाद ऐसी समस्या होती है।
पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय डॉ. मृगांक मिश्रा ने बताया कि मामूली बुखार है। अन्य कोई परेशानी नहीं है। दो-तीन दिन पहले भी मुझे बुखार आया था। चिंता की कोई बात नहीं है।
पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय की पूनम भारद्वाज ने बताया कि टीका लगने के बाद थोड़ी घबराहट हुई थी। अब बिल्कुल ठीक हूं। बुखार या सिरदर्द नहीं है। बिल्कुल ठीक हूं। आराधना सिंह ने बताया कि अभी हल्का बुखार, बदन दर्द है। टीका के बाद बुखार आना आम बात है। बच्चों को भी आते हैं। चिंता वाली बात नहीं है।
AD HEALTH (एडी हेल्थ) ऑफिस के स्वास्थ्यकर्मी यतेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सबसे पहले टीका मुझे लगा था। उस समय कोई दिक्कत नहीं हुई और न अब कोई दिक्कत है। पहले की तरह बिल्कुल स्वस्थ हूं।
01/18/2021 06:28 PM