Aligarh
डीएम व शहर विधायक ने "राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह" रैली को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ: नोरंगीलाल इंटर कॉलेज में।
अलीगढ़: शासन के निर्देशों के क्रम में 18-01-2021 से दिनाॅक 17-02-2021 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने के क्रम में आज दिनाॅक 18-01-2021 में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह व शहर विधायक श्री संजीव राजा ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।इस मौके पर रैली में 225 छात्रों के साथ-साथ पुलिस/परिवहन विभाग कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रैली में प्रतिभागी छात्रों द्वारा हाथ में लिये हुये सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित स्लोगन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति आम जन को जागरूक किया गया है।रैली नौरंगीलाल से प्रारम्भ होकर कलेक्ट्रेट रोड,तस्वीरमहल चैराहा,पुलिस कन्ट्रोल रूम, सुभाष चैक होते हुये वापस नौरंगी लाल राजकीय इन्टर काॅलेज में सामाप्त हुई।इस मौके पर श्री सतीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक यातायात,श्री केडी गौड़ आरटीओ प्रशासन,श्री फरीउददीन आरटीओ प्रवर्तन,श्री अमिताभ चर्तुेवेदी एआरटीओ,डीआईओस श्री धर्मेंद्र शर्मा, नोरंगीलाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री शीलेन्द्र यादव एवं परिवहन विभाग एंव यातायात पुलिस बल के अधिकारी, एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
01/18/2021 06:04 PM