Aligarh
प्रसपा ने सांप्रदायिक सद्भाव समारोह विश्व धर्म दिवस के अवसर पर किया शुभारंभ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अलीगढ़ द्वारा तीसरे चरण की पदयात्रा का आयोजन ।
अलीगढ़: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अलीगढ़ द्वारा तीसरे चरण की पदयात्रा का आयोजन किया गया इस अवसर पर सांप्रदायिक सद्भाव समारोह का आयोजन एसी गांव मैं महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद की अध्यक्षता में जिस का संचालन महानगर सचिव शानू ने किया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा आज का दिन विश्व के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज के दिन सांप्रदायिक सद्भाव को कायम करने के लिए विश्व धर्म दिवस है और हमारे देश के लिए यह महत्वपूर्ण दिवस है क्योंकि हमारे देश में अलग-अलग धर्म एवं संस्कृति के लोग रहते हैं और वह सभी लोग प्यार मोहब्बत से रहते हैं तभी त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं इसलिए यह आज हम सबके लिए महत्वपूर्ण दिवस है उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शिवपाल सिंह यादव जी के दिशा निर्देश अनुसार पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है और इस पदयात्रा का आज तीसरा चरण है तीसरे चरण की शुरुआत सांप्रदायिक सद्भाव समारोह का आयोजन किया गया है पार्टी का उद्देश है कि के देश एवं प्रदेश में समता समानता के उद्देश्य सभी धर्म एवं जातियों को के लोगों को सम्मान मिले एवं आर्थिक और राजनीतिक पिछड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा में एवं राजनीतिक स्थान दिया जाए इसके लिए पार्टी का गठन हुआ है और उसी उद्देश्य तीसरा चरण सांप्रदायिक सद्भाव पदयात्रा का आयोजन एसी नोटी मनोहरपुर नगला जाओ पला आदि क्षेत्रों में पदयात्रा का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि आज सभी वर्ग परेशान है केंद्र एवं प्रदेश की जन विरोधी नीतियों के कारण आज चाहे किसान मजदूर नौजवान व्यापारी सभी वर्ग परेशान है और अपना हक हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं उन्होंने कहा कि किसान धरने पर हैं नौजवान बेरोजगार है सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द समस्याओं का हल करें ताकि सभी को न्याय मिल सके।
इस अवसर पर शैलेंद्र विनोद गोस्वामी सुनील सविता जीतू बाल्मीकि रिंकू हसीन मुस्तकीम आजाद हजरत अली डफर यूनुस इमरान बब्बू असलम दिलशाद अब्बासी शेर उद्दीन मुनीश रामू जीतू अजय पाल उदय पाल अतर सिंह भारत उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।
01/17/2021 02:08 PM