Aligarh
डीएम की अध्यक्षता में पक्षियों में एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) हेतु आयोजित हुई बैठक: दिए महत्वपूर्ण निर्देश।
अलीगढ़: आज दिनाँक 16.01.2021 को कलेक्ट्रेट सभागार में एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) रोग पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु सम्बन्धित विभागों की एक बैठक डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस बैठक में बर्ड फ्लू बीमारी के सम्बन्ध में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक जनपद में बर्ड फ्लू रोग से मुर्गियों/पक्षियों में होने की कोई शिकायत/सूचना प्राप्त नहीं हुई है फिर भी जन स्वास्थ्य को मददेनजर रखते हुए विभाग द्वारा जनपद में हाई अलर्ट जारी कर सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बर्ड फ्लू पक्षियों में होने वाला विषाणु जनित संक्रामक रोग है जो सामान्यतः पक्षियो को ही संक्रमित करता है। कभी-कभी असामान्य परिस्थितियों में मनुष्य भी प्रभावित हो जाते हैं। बैठक में बताया गया कि मुर्गी/पक्षियों में बर्ड फ्लू बीमारी में पक्षियों में ज्वर आना, कलंगी एवं पैरों का नीला हो जाना, पक्षियों की आँख तथा गर्दन की निचले हिस्से में सूजन, हरे व लाल रंग के दस्त होना एवं पक्षी के पंखों का बिखर जाना प्रमुख लक्षण हैं। जिससे आम जन मानस आसानी से बीमारी की पहचान कर सकता है। संक्रमित पक्षियों के सम्पर्क में आने से दूसरे पक्षियों एवं मनुष्यों में बीमारी के फैलने की सम्भावना रहती है। पशुपालन विभाग द्वारा जनपद स्तर पर पशुचिकित्सालय सदर, अलीगढ़ पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। डा0 रमेश चन्द्र, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी (मो0नं0 09412582274) को कन्ट्रोल रूम प्रभारी नामित किया गया है।
*1. डीएम अलीगढ़ द्वारा एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) बीमारी की किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जनपद स्तर पर तैनात टास्कफोर्स के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर बीमारी के सर्विलेन्स एवं जागरूकता अभियान में सहयोग प्रदान करें।
*2. डीएम अलीगढ़ द्वारा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों के समस्त पोल्ट्री फार्मो व बाटर बाॅडी में आने वाले पक्षियों से सैम्पुल एकत्रित करके जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजना सुनिश्चित करें एवं पोल्ट्री फार्मों में सघन निगरानी कर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें।
*3. डीएम अलीगढ़ द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में स्थित शेखा झील में आने वाले अप्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखी जायें। वन एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कहीं पर भी पक्षियों में अस्वाभाविक मृत्यु की सूचना तत्काल जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करें।
*4. डीएम अलीगढ़ द्वारा चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया कि जिला चिकित्सालय, सीएचसी एवं पीएचसी को भी बर्ड फ्लू बीमारी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये जायें एवं जन सामान्य को रोग से बचाव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक किया जायें।
*5. डीएम अलीगढ़ द्वारा सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बर्ड फ्लू बीमारी की रोकथाम हेतु जनपद में अन्य क्षेत्रों से क्रय कर लाये जाने वाले पक्षियों की निगरानी चौकी बनाकर सम्बन्धित पशुचिकित्सा अधिकारी एवं पुलिस विभाग के सहयोग से जाँच करना सुनिश्चित करें।
*6. डीएम अलीगढ़ द्वारा पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि जनपद में बर्ड फ्लू बीमारी के भ्रामक प्रचार को रोकने हेतु कार्यवाही की जायें एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान किया जायें।
*7. डीएम अलीगढ़ द्वारा लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि जनपद में किसी भी स्थान पर बर्ड फ्लू बीमारी फैलने की स्थिति में पक्षियों के कलिंग करने हेतु गढढे खोदने की व्यवस्था हेतु अपनी तैयारी पूर्ण करें।
*8. डीएम अलीगढ़ द्वारा नगर निगम/स्थायी निकायों/पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आबादी के क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें तथा अभियान चलाकर जन सामान्य को बर्ड फ्लू के रोकथाम के उपायों से अवगत करायें।
बैठक के अन्त में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बर्ड फ्लू की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सभी विभाग समन्वित रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस मौके पर डा0 बी0पी0 सिंह, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, अलीगढ़, श्री सतीश कुमार, एस0डी0ओ0, वन विभाग,श्री बी0डी0 शर्मा, ए0ई0ई0, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अलीगढ़, डा0 मेघ श्याम, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, अतरौली, डा0 रमेश चन्द्र,उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, सदर, अलीगढ़, डा0 ए0डी0 पाण्डेय, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, इगलास, डा0 मनोज कुमार गुप्ता, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा स्वास्थ्य, डा0 विपिन कुमार अग्रबाल, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, पशुधन विकास, श्री पवन कुमार, अधिशासी अभियन्ता, खण्ड गंग नहर, सिचाई विभाग, श्री संजय चतुर्वेदी, आर0टी0ओ0, परिवहन विभाग, श्री मौ0 राशिद, ए0डी0पी0आर0ओ0, पंचायत विभाग, श्री ए0के0 शर्मा, अधिशासी अभियन्ता, पी0डब्लू0डी0, श्री चोब सिंह, सहायक अभियन्ता, सी0डी0-1, पी0डब्लू0डी0, समस्त विकास खण्ड़ स्तरीय पशुचिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
01/16/2021 05:38 PM