Aligarh
मोहनलाल गौतम महिला अस्पताल में कोविड वैक्सीन का फीता काटकर शुभारंभ: सीडीओ, सिटी मजिस्ट्रेट व सीएमओ ने किया शुभारंभ।
अलीगढ़: डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह के नेतृत्व में जनपद में आज 4 स्थानों पर कोविड वैक्सीन की शुरुआत हुई। डीएम श्री सिंह के निर्देश पर चारों स्थानों क्रमशः दीन दयाल अस्पताल, मोहन लाल गौतम महिला अस्पताल, 100 बेड एफआरयू अतरौली तथा सीएचसी अकराबाद पर मजिस्ट्रेट के साथ स्थास्थ्य विभाग के अधिकारीं तैनात किए गए हैं।
कोविड वैक्सीनेशन के इस अवसर पर मोहन लाल गौतम महिला चिकित्सालय में मा. प्रधानमंत्री जी के संबोधन का लाइव प्रसारण के बाद यहां सीडीओ श्री अनुनय झा,सिटी मजिस्ट्रेट श्री विनीत कुमार सिंह,सीएमओ श्री बीपी सिंह कल्याणी व सीएमएस मोहन लाल गौतम महिला चिकित्सालय ने फीता काटकर शुभारंभ किया।इसके साथ ही पूरे प्रोटोकॉल के साथ कोविड वैक्सीनेशन शुरू हुआ।
01/16/2021 05:25 PM