Aligarh
मण्डलायुक्त जी.एस. प्रियदर्शी की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में राजस्व कार्यों की मण्डलीय बैठक हुई: राजस्व संहिता के प्रचलित वादों के सर्वाधिक निस्तारण में एडीएम वित्त विधान जायसवाल ने मण्डलायुक्त की सराहना प्राप्त की।
अलीगढ़: मण्डलायुक्त जी.एस. प्रियदर्शी की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय कर-करेत्तर, राजस्व एवं विकास कार्यों की बैठक का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि भूमि से जुड़े मामलों की जनकारी भू स्वामी को होनी चाहिए।
ग्राम सभा सार्वजनिक सम्पत्ति रजिस्टर में सही प्रविष्टियों को भरकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय। अलीगढ़ में हरियाणा सीमा विवाद में जनपद के 589 किसान प्रभावित हैं, ठोस और प्रभावी कारवाही करते हुए किसानों को राहत पहुंचाई जाय। बड़े बकायदारों के विरूध्द किसी प्रकार की रियायत न करते हुए वसूली की कार्यवाही की जाय। एडीएम वित्त अलीगढ़ विधान जायसवाल द्वारा राजस्व संहिता के प्रचलित वादों के निस्तारण पर संतोषजनक कार्यवाही करने पर मण्डलायुक्त की सराहना प्राप्त की गई। मण्डलायुक्त ने सरकार द्वारा संचालित न्याय आपके द्वार योजना का प्रचार प्रसार करते हुए कार्य किया जाय। न्याय आपके द्वार योजना पर बेहतर कार्य के लिए डीएम हाथरस की मंडलायुक्त द्वारा प्रशंसा की गई। कृषि भूमि में से वर्गमीटर में होने वाले बैनामों कि पत्रवलियाँ तहसील अनिवार्यता के साथ भेजने के निर्देश दिए गए। बिना पैमाइश दाखिल दफ्तर हो रहीं पत्रवलियाँ पर रोष प्रकट करते हुए 2 साल के मामलों का रिव्यू करने के निर्देश दिए गए।
मण्डलायुक्त ने वाद निस्तारण मामले में पारदर्शिता एवं गति लाने के उद्देश्य से निर्देशित किया कि जब लेखपालों को सरकार द्वारा लेपटॉप प्रदान किया गया है तो फोटोग्राफी साक्ष्य के साथ रिपोर्ट क्यों नही लगाई जा रही है। विभिन्न प्रकार के आवंटन में जनपदों द्वारा सरकार की मंशानुरूप कार्य नही करने पर जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए आवंटन कार्य मे तेज़ी लाई जाय। सभी डीएम को चाहिए कि लोकवाणी मद में जो सामग्री उपकरणों की खरीद की जा सकती है , खरीदारी की जाय ताकि संसाधनों के अभाव में कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े और पत्रावलियों, शिकायतों, समस्यायों का समय से निस्तारण सम्भव हो सकता है।
01/15/2021 05:38 PM