Aligarh
अवैध कट्टी पर होगी कार्रवाई: मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पीपल फॉर एनिमल: सांसद मेनका संजय गांधी की संस्था लगाएगी लगाम।
अलीगढ़: आज दिनांक 12 जनवरी 2021 को श्रीमती मेनका गांधी एवं श्री आरके शर्मा चेयरमैन FPA पीपल फॉर एनिमल्स की मार्गदर्शिका में टीम का गठन कर पशुओं पर हो रहे अत्चारों को रोकने का अभियान अलीगढ़ में चलाने के विषय में आज मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह के कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए FPA पीपल फॉर एनिमल्स के जिला कोऑर्डिनेटर अमित कुमार वशिष्ठ ने बताया कि FPA का मुख्य उद्देश्य है कि बेजुबान पशु पक्षियों एवं वन्य जीव प्राणी तथा गोवंश की रक्षा सुरक्षा करना है।
जनपद अलीगढ़ में जिस प्रकार से बेजुबान पशुओं का कत्ल किया जा रहा है अब यह किसी प्रकार से भी बर्दाश्त नहीं किया जाए, FPA के जिला प्रभारी ने कहा कि पशु तस्कर 1-1 गाड़ी में 50 -50 पशुओं को ऊपर नीचे ठोस ठोस कर भरकर लाने का काम करते हैं तथा बेरहमी से पशुओं का कत्ल किया जाता है एवं ट्रक में 4 पशुओं से अधिक नहीं लोड करते हैं, तथा ट्रांसपोर्ट के लिए पशु विभाग से सर्टिफिकेट होना अति आवश्यक है, गाड़ी में चारा पानी एवं फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था होनी चाहिए, पशु तस्कर अपने खर्च को पूरा करने के लिए 1 साल से कम आयु के बेजुबान पशुओं को बेरहमी से काट कर अपना पैसा कमाते हैं।
FPA द्वारा सभी थानों की पुलिस के सहयोग से पशु बचाओ अभियान चलाया जाएगा तथा नगर में घोड़ों पर 2 कुंतल से अधिक वजन एवं भैंस पर 5 कुंतल से अधिक लोड करने पर चालक स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, तथा कट्टी घरों में अवैध पशुओं को काटने पर कार्रवाई की जाएगी एवं उनका समय समय पर निरीक्षण भी किया जाए का अनियमितता पाए जाने पर शासन प्रशासन के सहयोग से कार्यवाही की जाएगी, इस अवसर पर सीवीओ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह, FPA जिला कोऑर्डिनेटर अमित कुमार वशिष्ठ, सदस्य पुनीत कुमार गौतम, विपिन सहाय, सोमेश उपाध्याय, तुलसीदास, चंद्रभान शर्मा आदि।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह ने कहा कि अलीगढ़ में बनाई गई सभी गौशालाओं का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है एवं उनके रखरखाव चारा एवं सर्दी को देखते हुए अलाव की व्यवस्था को भी देखा जा रहा है, बर्ड फ्लू के सवाल पर उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में सनी पोल्ट्री फॉर्म पर निगरानी एवं जांच 4 सदस्यों की गठित टीम द्वारा किया जा रहा है और मुर्गा मंडी पर भी अधिकारियों की पैनी नजर बनी हुई है जिसके कारण लोगों में मुर्गा खरीद को लेकर डर-खोफ की समस्या ना आए, अलीगढ़ के पक्षियों एवं मुर्गे के सैंपल बरेली टेस्ट किए जा रहे हैं।
01/12/2021 03:15 PM