Aligarh
डब्ल्यूपीसी में प्राप्त हुई दो शिकायतें का किया गया मौके पर ही निस्तारण: WPC की इंचार्ज स्मृति गौतम के नेतृत्व में पीओ हितेश कुमारी व डीसी एमएसके नीतू सारस्वत के द्वारा कार्यवाही।
अलीगढ़: डब्ल्यूपीसी इंचार्ज श्रीमती स्मृति गौतम ने अपनी टीम की पीओ व डीसी एमएसके के साथ दोनों शिकयातों की लगातार 2 घण्टे काउंसिलिंग के बाद समस्या को कराया खत्म।
डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देशन में संचालित डब्ल्यूपीसी में महिलाओं से संबंधित समस्याओं की सुनवाई रोजाना हो रही है। डब्ल्यूपीसी की इंचार्ज श्रीमती स्मृति गौतम के नेतृत्व में पीओ हितेश कुमारी व डीसी एमएसके नीतू सारस्वत के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतों के निस्तारण में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। शिकायत चाहे जैसी भी हो, डब्ल्यूपीसी की पूरी टीम के द्वारा अपनी इंचार्ज स्मृति गौतम के नेतृत्व तथा निर्देशन में उसका निस्तारण प्रत्येक दशा में करने का प्रयास किया जाता है।
केस 1-डब्ल्यूपीसी में एक शिकयात थाना हरदुआगंज क्षेत्र की महिला द्वारा डब्लयूपीसी में शिकायत की गई कि उसकी शादी मई 2019 में विजयगढ़ क्षेत्र में हुई।शादी के 15 दिन बाद उसके पति की मृत्यु हो गयी थी।जबसे सुसरलीजन उसे न तो अपने साथ रख रहे है और ना ही उसका सामान दे रहे है जिससे उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महिला की शिकायत को डब्ल्यूपीसी इंचार्ज स्मृति गौतम ने गंभीरता से सुना। इसके पश्चात डब्लयूपीसी के द्वारा प्रार्थिया व उसके ससुरालीजनों को बुलाया गया। इंचार्ज स्मृति गौतम ने अपनी टीम के सदस्यों पीओ हितेश कुमारी व डीसी एमएसके नीतू सारस्वत के साथ दोनों पक्षों की लगातार 2 घण्टे की काउंसलिंग की जिसके उपरांत दोनों पक्षों ने सहमति से विवाद को खत्म कराया। इसके साथ ही ससुरालीजनों ने डब्ल्यूपीसी में महिला का दहेज सामान दिया।
केस 2-बन्नादेवी थाना क्षेत्र की महिला ने डब्ल्यूपीसी में शिकायत की कि उसकी पुत्रवधू को उसके मायके बाले ले गए है।डब्ल्यूपीसी इंचार्ज ने दोनो पक्षो को बुलाया जिसमे मामला घरेलू झगड़े का निकला जिसमे दोनों पक्षो की काउंसलिंग की गई तथा दोनों की समस्या का निस्तारण किया। इस मौके पर डब्ल्यूपीसी टीम के वरिष्ठ सदस्य शांतनु शर्मा भी उपस्थित रहे।
01/11/2021 02:05 PM