Aligarh
राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती आनंदीबेन पटेल 12 को अलीगढ़ में: नगर आयुक्त ने की समीक्षा, अधीनस्थों को मुस्तैद रहने के दिशा निर्देश।
हाईलाइट
-
✓महामहिम राज्यपाल का प्रस्तावित अलीगढ भ्रमण को देखते हुए चाक-चौबंद इंतजामो को कराने में जुटा नगर निगम।
-
✓अपर नगर आयुक्त ने प्रस्तावित महामहिम के रूट का किया निरीक्षण- अधीनस्थों को व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के कड़े निर्देश- फील्ड में जुटे रहे अपर नगर आयुक्त।
-
✓नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को व्यवस्थाओं का बनाया नोडल अधिकारी- पल पल व्यवस्थाओं पर पैनी नजर और चुस्त-दुरुस्त इंतजामों को लेकर अपर नगर आयुक्त जुटे।
अलीगढ़ : 12 जनवरी को महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के अलीगढ़ आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष/नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने अलीगढ़ स्मार्ट सिटी में अधीनस्थों के साथ समीक्षा करते हुए नगर निगम की व्यवस्थाओं को 04 जोन में विभक्त कर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार सिंह को नोडल अधिकारी बनाते हुए चाक-चौबंद इंतजामों के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए।
नगर आयुक्त के निर्देशों पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने महामहिम के प्रस्तावित अलीगढ़ आगमन के रूट का सघनता से निरीक्षण किया अपर नगर आयुक्त ने महामहिम के आगमन मार्ग खेरेश्वर धाम रोड से सरसौल बाईपास होकर बरौला जाफराबाद पुल होते हुए नगला पटवारी मंजूर गढ़ी रोड से एफ एम टावर मंजूर गढ़ी रोड होते हुए महेशपुर फ्लाईओवर से बाईपास सर्किट हाउस एवं सर्किट हाउस से क्वारसी बाईपास बाएटा चुंगी बाईपास से धनीपुर मंडी होकर जी0टी0रोड से आगरा रोड तक नगर निगम संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवकुमार को महामहिम के रूट पर विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ-साथ कूड़े व मलबे को उठवाने के निर्देश दिए. अपर नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान सारसौल चौराहे से बरौला जाफराबाद की ओर जाने वाली क्षति ग्रस्त सड़क पर तत्काल पैच वर्क कराए जाने व महामहिम के प्रस्तावित रूट की सभी सड़क को गड्ढा मुक्त व मरम्मत कराने के निर्देश के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त ने महामहिम के प्रस्तावित रूट से झाड़ झंकार घास आदि को काटने के निर्देश प्रभारी अधिकारी उद्यान को दिए।
उपाध्यक्ष/नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित अलीगढ़ आगमन को देखते हुए नगर निगम व्यवस्थाओं को अगले 24 घंटे में पूरा कराए जाने के कड़े दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी महामहिम के प्रस्तावित मार्ग पर नगर निगम संबंधी व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे उन्होंने बताया व्यवस्थाओं पर पैनी नजर और सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराने के लिए अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
01/09/2021 05:24 PM