Aligarh
अलीगढ़, नगर निगम ने डेयरी शिफ्ट करने के लिये भेजा नोटिस: डेयरी शिफ्ट करने की कवायद पर फिर से मंथन।
अलीगढ़: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुयी बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में डेयरी संचालकों को नगरीय क्षेत्र से बाहर ग्राम देवसैनी में शिफ्ट करने के लिये भेजा गया पत्र-सहायक नगर आयुक्त।
नगरीय क्षेत्र में संचालित हो रही डेयरी को शहर सीमा से बाहर शिफ्ट करने के लिये प्रयासरत नगर निगम ने शुक्रवार को मा0उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में महानगर की सभी डेयरी संचालकों को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करायी गयी ग्राम देवसैनी भूमि पर संचालित करने अथवा डेयरी संचालक अपनी निजी भूमि पर डेयरी विस्थापित करना चाहते है के लिये शपथ पत्र के सम्बन्ध में सूचना भेजी है।
सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह ने बताया मा0उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में डेयरियों को शहर से बाहर विस्थापित करने के क्रम में गत दिनों जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुयी बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में डेयरी संचालकों से कितने पशु है किस स्थानप पर डेयरी संचालित है किस स्थान पर डेयरी को विस्थापन किया जा रहा है के सम्बन्ध में शपथ पत्र मांगे गये हैं।
01/09/2021 10:21 AM