Exposed News
अलीगढ़ कोरोनावायरस कोविड-19 सुर्खियां: केस 59 हुए तो जिलाधिकारी ने किए जिले में परिवर्तन।
26 मई 2020 6: 50
अलीगढ़ में जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में जिलेभर में कोरोना को लेकर कार्य बहुत ही संवेदनशीलता से किए जा रहे हैं जिसमें मुख्य द्वार पर मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने पर जोर दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी और बाजारों के समय में भी जिलाधिकारी ने एक रणनीति के तहत बदलाव किया है ताकि बाजार में जनता की आवाजाही कम रहे और कोरोना को जल्द से जल्द हराया जा सके।
अलीगढ़ जनपद में रेलवे अधिकारी, एक महिला सहित चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पोजेटिव।
कोरोना संक्रमित की 46 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान हुई मौत।
अब तक केस : 134
मृत्यु : 15
रिकवर मरीज: 60
एक्टिव केस: 59 हैं ।
डीएम की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक, एसएसपी, सीडीओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद।
कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-
1. मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि कोरोना मरीज डा से दवा लेकर आईं अब जेएन मैडीकल काॅलिज में भर्ती है। डा. के परिवारीजनों व सम्पर्कियों की सैम्पलिंग की गयी है। निर्देश दिये कि यदि कोरोना मरीज की कोरोना जाॅच रिपोर्ट यदि पाॅजिटिव आती है, तो उनके निवास क्षेत्र को सील करते हुये उनके सम्पर्कियों की सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें। कल दिनांक 25.05.2020 को एक व्यक्ति की बीमारी के बाद मृत्यु होने के कारण उनके परिवारीजनों को क्वारंटीन करते हुये लक्षण के अनुसार कोरोना की जाॅच हेतु सैम्पलिंग कर ली जाये। क्वारंटीन सेन्टर आईटीएम से 10 व्यक्तियों की एवं अतरौली निवासी के परिवारीजनों की आज ही सैम्पलिंग करा ली जाये। इसके अतिरिक्त जो लोग बाहर जाकर अपना इलाज कराना चाहते है वो लोग बाहर इलाज करा सकते है।
जनपद अलीगढ़ में कोविड-19 के कुल पाॅजिटिव केस 127 के सापेक्ष 60 मरीज ठीक हो गये हैं एवं 14 मरीजों की मृत्यु हो गयी है। इस प्रकार जनपद में 53 कोविड-19 के एक्टिव मरीज है, जिसके सापेक्ष यदि 9 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आज नेगेटिव आने के पश्चात उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। जनपद में कोविड-19 के मरीजों के मिलने की दर 1.4 है तथा कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर 11 प्रतिशत है। जनपद के 500 व्यक्तियों की कोरोना की जाॅच रिपोर्ट अभी भी जेएन मैडीकल काॅलिज में लम्बित हैं। डीएम ने निर्देश दिये कि प्रधानाचार्य जेएनएमसी से समन्वय स्थापित करते हुये शीघ्र से शीघ्र लम्बित रिपोर्टो को मंगा लिया जाये।
2. नगर मजिस्ट्रेट ने अवगत कराया कि जनपद के हाॅट स्पाॅट/ कन्टेनमेन्ट जोन थाना सासनी गेट, थाना देहली गेट एवं थाना कोतवाली में दिनांक 27.05.2020 तक पूर्ण लाॅक डाउन रहेगा। दिनांक 27.05.2020 के बाद बैठक कर इन क्षेत्रों में किस प्रकार बाजार, दुकानें खोले जाने पर निर्णय लिया जायेगा।
3.उपश्रमायुक्त को निर्देश दिये कि शासनादेश में दिये गये निर्देशों के क्रम में निर्माण श्रमिक एवं अन्य श्रमिकों का डाटा शासन को भेज दिया जाये। प्रवासी मजदूर के भरण-पोषण हेतु दिये जाने हेतु रूपये 1000 की धनराशि पर त्वरित कार्यवाही की जाये।
4.डीएम ने निर्देश दिये कि शासनादेशों के क्रम में जनपद में स्थापित समस्त सरकारी कार्यालयों को नियमानुसार खुलवाया जाये। सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने अधीनस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुये कार्यालय के रूके हुये दैनिक कार्यो को नियमित रूप से प्रारंम्भ करायें।
इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर/प्रशासन/वि0रा0) नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप श्रमायुक्त, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम, अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट, जीएम डीआईसी उपस्थिति रहे।
05/26/2020 03:25 PM