Aligarh
वार्ड नंबर 58 से पार्षद नफीस शाहीन ने अपने क्षेत्र में कराया कार्य: टूटी पुलिया, खंभों पर लाइट, नाली एवं सफाई पर काम कराया।
अलीगढ़: वार्ड नंबर 58 से पार्षद नफीस शाहीन ने बीते दिनों अपने क्षेत्र का दौरा कर लोगों की जन समस्याएं सुनी एवं देखीं जिसमें टूटी पुलिया, एवं नाले की सफाई, बिजली के खंभों पर खराब लाइट पर संज्ञान लेकर सभी मुख्य कार्यों को पूर्ण रूप से सोमवार से आज बृहस्पतिवार तक स्वयं खुद खड़े होकर करवा दिया है।
पार्षद नफीस शाहीन ने बताया कि वह जन समस्याओं पर तत्काल रूप से कार्य कराने में अपनी एवं भूमिका निभाने का कार्य करती हैं जिससे उनके क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े, स्मार्ट सिटी योजना के कार्य प्रगति होने की वजह से जगह-जगह गड्ढे कर दिए गए थे उन्हें भी उन्होंने अपने क्षेत्र में जल्द से जल्द ठीक करवा दिया है।
भारी बरसात के मौसम को देखते हुए पार्षद ने खुद खड़े होकर मन्नत अपार्टमेंट के पास नालियां बनवाई, टूटी पुलिया को नगर निगम के द्वारा बनवा दिया है और खंभों पर लगी लाइट जो खराब अवस्था में थी उसे भी बदलवा कर नई लाइटें लगवा दी एवं नाले की भी सफाई जल्द से जल्द नगर निगम के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संज्ञान में लाकर करवा दी जाएगी।
पार्षद नफीस शाहीन ने कहा कि में अपने वार्ड में सफाई, कोरोनावयरस से बचाव के लिए सेनिटाइजर का छिड़काव, मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग एवं खराब लाइटों को सही कराने का कार्य खुद मौके पर पहुंचकर एवं नगर निगम की टीम के साथ खड़े होकर कार्य को अंजाम तक पहुंचा देती हैं, इसी कारण उनके वार्ड में साफ सफाई रहती है, आगे भी वह इसी तरह निरंतर काम करती रहेंगी और लोगों की शिकायतों का निवारण खुद पहुंचकर इसी प्रकार करती रहेंगी।
01/07/2021 11:29 AM