Aligarh
अलीगढ़: ड्राई रन एक रिहर्सल कार्यक्रम है इसमें किसी भी प्रकार की वैक्सीन का प्रयोग नही किया जाएगा: डीएम।
अलीगढ़: शासन के निर्देशों के क्रम में 05 जनवरी 2021 से कोविड वैक्सीन का ड्राई रन किया जाना है जिसके संबंध में स्वाथ्य विभाग के द्वारा जनपद स्तर पर की गई तैयारियों और वैक्सीन को लेकर फैल रहे भ्रम को लेकर डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह ने पत्रकार वार्ता की।इस मौके पर सीडीओ श्री अनुनय झा,एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी,एडीएम प्रशासन श्री डीपी पाल,एडीएम वित्त श्री विधान जायसवाल,सिटी मजिस्ट्रेट श्री विनीत कुमार सिंह, सीएमओ श्री वीपी कल्याणी, एसीएमओ श्री अनुपम भास्कर, डीएमओ श्री राहुल कुलश्रेष्ठ मौजूद रहे। इसके साथ ही डीएम श्री सिंह ने बताया कि जनपद में दिनांक 05.01.2021 को तीन ग्रामीण क्षेत्र (सामु0स्वा0 केन्द्र- खैर, जवाँ, अतरौली) एवं तीन शहरी क्षेत्रों ( जे0एन0 मेडीकल कालेज, शहरी प्रा0स्वा0 केन्द्र- पला साहिबाबाद, जमालपुर) में ड्राई रन आयोजित किये जायेगें। जिसके लिये समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
1-डीएम श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक सत्र स्थल एक वेटिंग रूम,एक टीकाकरण रूम तथा ऑब्जर्वेशन रूम बनाया जाएगा जो कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कार्य करेगा (टीकाकरण कक्ष को छोड़कर)।
2- ड्राई रन हेतु छः टीमें गठित की गई है।इसमें तीन ग्रामीण व तीन शहरी क्षेत्र में कार्य करेंगे प्रत्येक टीम में 1 सुरक्षाकर्मी सहित छह वैक्सीन ऑफिसर कार्य करेंगे जिनका कार्य निम्नानुसार है।सुरक्षा कर्मी- प्रत्येक लाभार्थी का ड्यूलिस्ट लिस्ट में नाम चेक कर अंदर प्रवेश करने की अनुमति देगा।
3- वैक्सीनेटर प्रत्येक लाभार्थी का फोटोयुक्त आईडी का सत्यापन करेगा। वैक्सीनेटर 2 व 3 एक वेक्सीनेटर टीकाकरण का कार्य करेगा तथा दूसरा वैक्सीनेटर कोविन पोर्टल पर टीकाकरण प्रक्रिया को पूर्ण करेगा। वैक्सीनेटर 4 व 5 इन दोनों वेक्सीनेटरो में एक पुरुष व एक महिला को नियुक्त किया जाएगा जिन का कार्य ऑब्जरवेशन रूम में प्रत्येक लाभार्थी को 30 मिनट तक रुके रखे जाएंगे जिनका कार ऑब्जरवेशन रूप में प्रत्येक लाभार्थी को 30 मिनट तक रोके रखेंगे।
4- जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा प्रत्येक सत्र हेतु मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी नामित कर दिए गए है।
5- ड्राई रन एक रिहर्सल कार्यक्रम है इसमें किसी भी प्रकार की वैक्सीन का प्रयोग नही किया जाएगा।
6- ड्राई रन के अंतर्गत एईएफआई प्रबंधन का भी डेमो किया जाएगा।
7- प्रारंभ होने वाले कोविड 19टीकाकरण हेतु प्रयोग में लाई जाने वाली वैक्सीन भारत सरकार के ड्रग कंट्रोलर द्वारा एप्रूव्ड होने के पश्चात प्रयोग में लाई जा रही है जो कि पूर्णता सुरक्षित है।
01/04/2021 03:07 PM