Exposed News
कोरोना की वैक्सीन पर सवाल उठाकर एसपी प्रमुख अखिलेश यादव चौतरफा निशाने पर: सफाई पेश करते हुए कहा कि उन्हें वैज्ञानिकों पर भरोसा है लेकिन बीजेपी के भ्रष्ट मेडिकल सिस्टम पर नहीं ।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया अखिलेश यादव कोरोना की वैक्सीन पर सवाल उठाकर फंस गए हैं। बीजेपी ने इसे मुद्दा बना लिया है और इसे डॉक्टरों का अपमान बताते हुए अखिलेश से माफी मांगने की बात कही है। वहीं, अखिलेश ने अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए शनिवार को कहा कि उन्हें वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा है लेकिन बीजेपी सरकार की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि एसपी की सरकार सभी को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगवाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने कहा था कि फिलहाल वह (कोरोना का) टीका नहीं लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा। हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते।' जब इस मसले पर विवाद शुरू हो गया तब अखिलेश ने ट्वीट करके सफाई दी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, 'हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है लेकिन बीजेपी की 'ताली-थाली' वाली अवैज्ञानिक सोच और बीजेपी सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोना काल में ठप्प-सी पड़ी रही है।'
अखिलेश ने आगे कहा कि हम बीजेपी की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। समाजवादी पार्टी की सरकार वैक्सीन मुफ्त लगवाएगी। वहीं, अखिलेश के वैक्सीन पर सवाल उठाने को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है। शनिवार को ही यादव पर हमला बोलते हुए बीजेपी नेता और यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का अपमान बताया। उन्होंने अखिलेश से माफी मांगने को कहा है।
भारतीय जनता पार्टी ने साधा निशाना
वहीं, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी ट्वीट कर अखिलेश पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार और गुण्डाराज को समाप्त करने के लिए 'बीजेपी की वैक्सीन' कारगर साबित हुई है। आप कौन सी वैक्सीन की बात कर रहे हैं अखिलेश जी?'
मकर संक्रांति से लग सकती है वैक्सीन
उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि मकर संक्रांति से प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। सीएम योगी ने शनिवार को कहा कि प्रदेश के 6 जिलों में ड्राइ रन चल रहा है और मकर संक्रांति से प्रदेश की जनता के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
01/02/2021 05:37 PM