AMU
एएमयू में 211 छात्र अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों द्वारा रोजगार व इंटर्नशिप के लिए चयनित: मुंबई, दिल्ली, अलीगढ़ की मुख्य कंपनियों में हुआ चयन।
अलीगढ़: एएमयू के 211 छात्रों को हाल ही में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों द्वारा रोजगार तथा इंटर्नशिप के लिए चयनित किया गया है।ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी (जनरल) साद हमीद ने बताया कि विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने 69 छात्रों को नौकरी की पेशकश की है, जबकि 142 छात्रों को इंटर्नशिप के लिए चुना गया है। इन कंपनियों अथवा संस्थानों में मार्क इंपेक्स, कार्डिस टेक्नोलाजी, ईएफएस फैसिलिटीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, मेरठ इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी, सेलारिस, जेन पैकेट, अलाना संस प्राइवेट लिमिटेड, साफ्ट नाइस टेसेन्डा पबलीकेशन एलएलपी, हमारी पहचान एनजीओ, स्वामी शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट, ब्रिजस्पैन और अन-स्कूल शामिल हैं।
डा. जहांगीर आलम (सहायक टीपीओ) ने कहा कि चयनित छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे हैं। डा. मुजम्मिल मुश्ताक (सहायक टीपीओ) के अनुसार, कोविड-19 से उत्पन्न कठिनाइयों के बावजूद छात्रों के लाभ के लिए विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट कार्यक्रम जारी है।
एएमयू के स्वयंसेवक अनुपम का राज्य स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में चयन
अलीगढ़। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक अनुपम गुप्ता को वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चुना गया है। गुप्ता अलीगढ़ जिले के उन दो छात्रों में से एक हैं जो राज्य स्तरीय आयोजन में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। एनएसएस के संयोजक डॉ. अरशद हुसैन ने कहा कि गुप्ता का चयन विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।
12/30/2020 06:43 PM