Aligarh
हरियाणा प्रभारी एवं पूर्व विधायक विवेक बंसल की ओर से धर्मपुर कोर्टयार्ड में वरिष्ठ कांग्रेसजन सम्मान समारोह आयोजित: मनाया 136 वां स्थापना दिवस।
अलीगढ़- 28 DECEMBER 2020: कार्यक्रम के प्रारंभ में विवेक बंसल ने उपस्थित सभी कांग्रेसजनों का स्वागत करते हुए कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मैं अपने सिद्धांतों से नहीं डिगा और उनसे कोई समझौता नहीं किया मेरी इस धारणा को मज़बूत करने में आप लोगों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है क्योंकि आप लोग अडिग रहकर एक मज़बूत चट्टान की तरह मेरे साथ जुड़े रहे इसके लिये मैं आप सबका आभारी हूं साथियो कांग्रेस एक राजनीतिक दल नहीं ये एक आन्दोलन है स्वाधीनता आन्दोलन के दौरान उस आन्दोलन को एक संगठन के तहत चलाने की आवश्यकता को देखते हुए ए.ओ. ह्युम साहब ने कांग्रेस पार्टी की स्थापना की थी इससे मैं बिना किसी हिचक के ये कह सकता हूं कि देश की आज़ादी का इतिहास कांग्रेस का इतिहास हैै।
वर्तमानसमय में देश की सत्ता पर काबिज़ झूठे राष्ट्रवादियों का देश की स्वाधीनता के आन्दोलन में कोई योगदान नहीं है और मैं निश्चित रूप से ये कह सकता हूं कि हम कांग्रेसजन वास्तव में सच्चे राष्ट्रवादी हैं लाल बहादुर शास्त्री जी के समय में और इंदिरा जी के समय में पड़ोसी पकिस्तान के साथ युद्ध हुए थे उन युद्धों में कुशल नेतृत्व और दृढ़ निश्चय के फ़लस्वरूप भारत के जांबाज़ सैनिकों ने शानदार विजय प्राप्त की थी ये सफ़लताएँ कांग्रेस के शासनकाल की हैं इसिलिये हम कांग्रेसजनों को अपनी पार्टी पर गर्व है I
12/28/2020 04:35 PM