Aligarh
नहर न कटे इसके लिए प्रशासन व पुलिस के साथ पेट्रोलिंग की जाए - नोडल अधिकारी: जनपद में किसानों की समस्याओं का किया जा रहा है त्वरित निस्तारण - डीएम।
अलीगढ़: जनपद के नोडल अधिकारी श्री नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी ने आज कलक्ट्रेट धान व मक्का खरीद व कोविड रोकथाम,विकास कार्यो के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि धान व मक्का खरीद को लेकर पूरी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है तथा खैर व धान मंडी में बोली लगाकर पारदर्शिता के साथ खरीद की जा रही है अलीगढ़ में धान लक्ष्य से कई गुना अधिक खरीदा जा चुका है सभी का भुगतान हो गया है मक्का लक्ष्य के सापेक्ष 93%खरीदी जा चुकी है।अलीगढ़ जनपद में खाद बीज की कोई समस्या नही है।इसके साथ ही रैन बसेरे पूरी तरह संचालित है और नगर निकाय सहित तहसीलो में अलाव जलाकर लोगो को ठंड से राहत प्रदान की जा रही है।विधुत की कोई समस्या नही है ग्रामीण क्षेत्र में 18 घण्टे विधुत प्रदान की जा रही है तथा सभी नलकूपों में से 14 नलकूप खराब है उनको शीघ्र ही ठीक के दिया जाएगा।नहरों की सफाई की जा चुकी है सभी नहरों व रजवाहो में पानी टेल तक दिया जा रहा है। गौवंश को लेकर एसडीएम व सीवीओ के द्वारा टीम लगाकर निरीक्षण कराया जा रहा है तथा यह भी निर्देश दिए है कि गौशालाओं में किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। वरसात के 1231 में से 1040 गांव में पढ़ी जा चुकी है 1267 प्रकरण प्राप्त हो चुके है शीघ्र ही कानूनगो गांव गांव भेजकर प्रकरण खत्म किये जायेंगे।सभी तहसीलो में जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया जा चुका है।
अलीगढ़ में 13464 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाना है जिसमे 78 क्रियाशील डीएफ फ्रीजर है तथा 808 वेक्सीनेटर है तथा कोविड 19 के टीकाकरण हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण हो चुका है। *इसके साथ ही जनपद के नोडल अधिकारी श्री नितिन रमेश गोकर्ण पीडब्ल्यूडी प्रमुख सचिव ने कहा कि संबंधित विभाग किसानों की समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारण करे तथा शासन की मंशा के अनुसार कार्य करे।इस मौके पर बैठक में एसएसपी श्री मुनिराज जी,सीडीओ श्री अनुनय झा,एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम वित्त श्री विधान जायसवाल,एडीएम प्रशासन श्री डीपी पाल व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
12/28/2020 03:44 PM