Aligarh
नुमाइश होगी हाईटेक, वेबसाइट व स्मारिका कमेटी के अध्यक्ष एडीएम वित्त ने बैठक कर लिए निर्णय: नुमाइश के कार्यक्रम लोग अपने घरों पर लोकल चैनल, वेबसाइट या फेसबुक पर।
अलीगढ़: डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह के कुशल नेतृत्व में इस बार नुमाइश हाईटेक होगी। डीएम भरी सिंह के निर्देश पर आज वेबसाइट व स्मारिका कमेटी के अध्यक्ष एडीएम वित्त ने की बैठक कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जो इस प्रकार हैं -
*1.गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नुमाइश होगी डिजिटल, नुमाइश की वेबसाइट को किया जाएगा अत्याधुनिक रूप से अपडेट।
*2-नुमाइश स्मारिका को भी किया जाएगा डिजिटल, ई-स्मारिका के रूप में नुमाइश की वेबसाइट पर दिखेगी ई-स्मारिका।
*3.नुमाइश की वेबसाइट (aligarhmahotsav.co. in), नुमाइश के फेसबुक पेज व यूट्यूब पर लाइव दिखाए जाएंगे नुमाइश में आयोजित बड़े कार्यक्रम।
*4.नुमाइश के बड़े कार्यक्रमों व नाइट्स का प्रसारण अलीगढ़ शहर के लोकल टीवी चैनलों पर भी दिखाने की योजना पर किया जाएगा कार्य।
*5.नुमाइश की वेबसाइट पर शहर व नुमाइश के प्रतिष्ठानों, होटल-रेस्टोरेंट, दुकानों आदि के विज्ञापन भी न्यूनतम दर पर दिखाए जा सकेंगे, इच्छुक व्यापारी व दुकानदार वेबसाइट व स्मारिका कमेटी से कर सकते हैं संपर्क।
*6.वेबसाइट व स्मारिका कमेटी के अध्यक्ष एडीएम वित्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णय, कमेटी के प्रत्येक सदस्य को दी गई अलग-अलग जिम्मेदारी।
*7.स्मारिका कमेटी के संपादक मण्डल के अध्यक्ष होंगे एडीएम न्यायिक, ड्राफ्टिंग व कंटेंट राइटिंग की जिम्मेदारी निभाएंगी कोविड कंट्रोल रूम की इंचार्ज स्मृति गौतम, वेबसाइट, फेसबुक व यूट्यूब की जिम्मेदारी दी गई ईडीएम मनोज राजपूत को।
*8.वेबसाइट व स्मारिका कमेटी के अध्यक्ष एडीएम वित्त ने कहा कि कोविड के दृष्टिगत अलीगढ़ नुमाइश के कार्यक्रम लोग अपने घरों पर लोकल चैनल, वेबसाइट या फेसबुक पर भी देख सकेंगे।
12/26/2020 04:33 PM