Aligarh
डीएम ने सुनी जन समस्याएं, किया समाधान, संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर करें शिकायतो का निस्तारण: डीएम ने पीड़ित महिला की मदद के लिए बढ़ाये हाथ, दिए ₹10 हजार।
अलीगढ़: जिला अधिकारी श्री चन्द्र भूषण सिंह ने आज दिनांक 26 दिसम्बर 2020 को कलेक्ट्रेट में आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया। आज जनसुनवाई में लगभग दो दर्जन शिकायतें आईं जिनको लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि, पेंशन, कृषि, पुलिस विभाग, अवैध कब्जा, विद्युत से सम्बंधित शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए।इसके साथ ही डीएम श्री सिंह ने जन शिकयातों को लेकर कड़े तेवर दिखाते हुए निर्देश दिए कि सभी तहसीलों में एक सप्ताह के अंदर शिकयातों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह को जनता दरबार मे कांति देवी पत्नी पूरन सिंह निवासी डडार तहसील अतरौली, अलीगढ़ ने अपने बेटे को ब्लड कैंसर की बीमारी होने की जानकारी देते हुए आर्थिक मदद की मांग की। जिसके सन्दर्भ में डीएम श्री सिंह ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए तत्काल महिला को बेटे के इलाज के लिए रेड क्रॉस सोसायटी से 10 हजार रुपये दिए। तथा सीएमओ अलीगढ़ को निर्देश दिए कि इनकी हर संभव इलाज में मदद की जाए, इसके साथ ही डीएम श्री सिंह ने कहा कि हर जरूरतमंद की मदद करना उनकी प्राथमिकता है तथा शासन के भी निर्देश है कि पात्र को सरकार की हर मदद मिलनी चाहिए।
12/26/2020 02:25 PM