Aligarh
वार्ड नंबर 58 से पार्षद नफीस शाहीन ने किया अपने क्षेत्र का दौरा: टूटी पुलियों एवं सफाई पर लिया संज्ञान।
अलीगढ़: वार्ड नंबर 58 दोोदपुर से पार्षद श्रीमती नफीस शाहीन ने आज अपने क्षेत्र के सर सैयद नगर, इकरा कॉलोनी स्थित टूटी पुलिया जिसके कारण लोगों का आना जाना एवं वाहनों का आना जाने काफी में काफी कठिनाई हो रहीं थी जिस पर पार्षद आज वहां मौके पर पहुंची और लोगो से कहा कि जल्द ही वह नगर निगम के अधिकारियों द्वारा इस पुलिया को बनवाने का कार्य करवा देंगी।
उसके बाद वह न्यू सर सैयद नगर के मन्नत अपार्टमेंट के पास नाली ना होने के कारण दूसरों के प्लॉट में पानी जाने पर लोगों में आए दिन की हो रही कहासुनी की समस्या को हल कराने हेतु वहां पहुंची, वहां उन्होंने नाली बनवाने के कार्य को नगर निगम के अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द नाली बनवा कर इस गंभीर समस्या को भी हल करने का कार्य करेंगी।
पार्षद नफीस शाहीन ने कहा कि में अपने वार्ड में सफाई, कोरोनावयरस से बचाव के लिए सेनिटाइजर का छिड़काव, मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग एवं खराब लाइटों को सही कराने का कार्य खुद मौके पर पहुंचकर एवं नगर निगम की टीम के साथ खड़े होकर कार्य को अंजाम तक पहुंचा देती हैं, इसी कारण उनके वार्ड में साफ सफाई रहती है, आगे भी वह इसी तरह निरंतर काम करती रहेंगी और लोगों की शिकायतों का निवारण खुद पहुंचकर इसी प्रकार करती रहेंगी।
12/25/2020 06:17 PM