AMU
एएमयू: इफ्तेखार आलम अंसारी के चित्र (पेंटिंग) 31 देश के 85 कलाकारों के संग हुई प्रदर्शित : टर्की के टराकया यूनिवर्सिटी( Trakya University) में ATATURK AND EDIRN" शीर्षक से आयोजित हुई प्रदर्शनी।
तुर्की/अलीगढ़: इफ्तेखार आलम अंसारी के चित्र (पेंटिंग) 31 देश के 85 कलाकारों के संग प्रदर्शित टर्की के टराकया यूनिवर्सिटी( Trakya University) में ATATURK AND EDIRN" शीर्षक से इंटरनेशनल ऑनलाइन ग्रुप एग्जीबिशन ऑफ इनवाइटेड आर्टिस्ट एग्जिबिशन का आयोजन टराकिया यूनिवर्सिटी टर्की, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के डिपार्टमेंट ऑफ फाईन आर्ट एजुकेशन द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर ऑनलाइन एग्जीबिशन का शुभारंभ 21 दिसंबर 2020 को हुआ इस प्रदर्शनी में, 31 देशों के 85 कलाकारों का चित्र सिलेक्ट हुआ! जिसमें भारत से मोहम्मद इफ्तेखार आलम अंसारी, असिस्टेंट प्रोफेसर , (मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी) कॉलेज आफ टीचर एजुकेशन- दरभंगा मे वर्तमान में कार्यरत है को भी इस प्रदर्शनी में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण मिला है।
इफ्तेखार आलम (मुसरीघरारी, समस्तीपुर बिहार निवासी) ने बताया उनकी यह पेंटिंग जिसका शीर्षक है कल्चर ऑफ स्टेट श्रृंखला प्रदर्शनी में शामिल हुआ है इस चित्र में मिथिला के धार्मिक और सांस्कृतिक, सामाजिक पृष्ठभूमि और उनकी यथास्थिति को दर्शाते हुए चित्रण किया गया है पेंटिंग मिश्रित शैली में है, जिसमें लोक कला के तत्वों को भी शामिल किया गया है और कंटेंपरेरी में रियलिस्टिक फिगर को पेंट कर कंपोजिशन तैयार किया गया है यह बहुत ही मनमोहक चित्र है और इसको काफी सराहा गया है स्थानीय लोगों में खुशी हैं और इसके लिए बधाई दिया है, समस्तीपुर जिला के उभरते हुए युवा कलाकार जिनकी प्रदर्शनी कई देशों में लग चुकी है कनाडा यूक्रेन पाकिस्तान मोरक्को बंगलादेश, तुर्की एवं देश के अन्य प्रमुख शहरों में,पिछले वर्ष बिहार दिवस के उपलक्ष में कला के क्षेत्र में योगदान के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।
12/23/2020 07:51 AM