Aligarh
अलीगढ़ नगर निगम बोर्ड अधिवेशनः चंद देर में पास हो गया 4.44 अरब का बजट: अमुवि के मुद्दे पर बसपा भाजपा पार्षदों में भिड़ंत, हंगामा-धक्का मुक्की।
अलीगढ़: नगर निगम के बोर्ड अधिवेशन में पार्षद आपस में ही भिड़ गए, उनमें धक्का-मुक्की के साथ-साथ हाथापाई तक हो गई. इसको लेकर अधिवेशन कुछ समय के लिए बाधित रहा. बाद मेें मेयर की अपील पर पार्षद शांत हुए। नगर निगम की कार्यकारिणी में पास हुए करीब चार अरब के बजट पर मंगलवार को बोर्ड अधिवेशन में मुहर लगी. अधिवेशन का आयोजन रॉयल रेजेंसी में किया है।
जिसमें महापौर मोहम्मद फुरकान, नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह समेत सभी निगम अधिकारी व पार्षद मौजूद रहे. सदन की करवाई के दौरान पार्षद मुशर्रफ हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमुवि में हो रहे संबोधन पर शुभकामनाएं दीं, इसको लेकर कुछ पार्षद भड़क गए और कहने लगे कि बोर्ड में अमुवि की चर्चा क्यों हो रही है. इसी बात पर पार्षदों के दो गुट आमने-सामने आ गए और हंगामा शुरू हो गया. कोई पार्षद एक दूसरे की बात सुनने को तैयार नहीं था. किसी तरह से महापौर ने पार्षदों को किसी तरह से शांत कर सदन की कार्रवाई को आगे बढाया. नगर निगम बोर्ड के सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी समिति के विशेष प्रस्ताव संख्या 1 द्वारा अनुमोदित बजट 2020-21 को पारित किया.बोर्ड के विशेष अधिवेशन में महापौर सहित सभी पार्षदों ने नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह की पहली बोर्ड बैठक होने के अवसर पर आभार जताया. इससे पहले अधिवेशन की शुरुआत नगर निगम बोर्ड के तीन साल के कार्यकाल पूरा होने पर महापौर और पार्षदों के सम्मान के साथ शुरू हुआ।
बोर्ड अधिवेशन में महापौर मो फुरकान नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह और अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने संयुक्त रूप से सभी पार्षदों का माल्यार्पण शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. वही नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से महापौर को बोर्ड के तीन साल पूरा होने पर सम्मानित करते हुए बधाई दी।
बजट के मुख्य बिंदु
नगर निगम के लेखाधिकारी राजेश गौतम ने बोर्ड के विशेष अधिवेशन में नगर निगम का बजट रखते हुए कहा कि नगर निगम अलीगढ़ के बजट (2020-21) की स्थिति
-दिनांक 01.03.2020 को प्रारम्भिक अवशेष 1549972332.39 रूपये
-बजट (2020-21) की अनुमानित प्रस्तावित आय 3601606600 रूपये
-योग- 5151578932.39 रूपये
-बजट (2020-21) का अनुमानित प्रस्तावित व्यय 4443065500 रूपये
-दिनांक 31.03.2021 को अनुमानित अंतिम अवशेष 708513432.39 रूपये
12/23/2020 04:26 AM