Aligarh
रोबिन हुड आर्मी अलीगढ़ ने ब्लड सपोर्ट पायलट मिशन का किया आगाज: रक्तदान शिविर का आयोजन।
अलीगढ़: आज रॉबिन हुड आर्मी जोकि विवाह एवं सामाजिक समारोह का शेष भोजन जरुरतमंद लोगों को उपलब्ध कराती है, जिसने रक्त की कमी को देखते हुए एक नया मिशन रॉबिन हुड ब्लड सपोर्ट पायलट के नाम लॉन्च किया, जिसके तहत आज थैलेसीमिक बच्चों की मदद हेतू एक रक्तदान शिविर का आयोजन राम तीर्थ मिशन, हरिओम नगर में हुआ। जिसका शुभारंभ डाक्टर राजीव अग्रवाल, डॉ विभव वार्ष्णेय, चौधरी अजय सिंह, द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया, शिविर की भूमिका डॉ हर्ष गुप्ता, प्रांजल अग्रवाल, देव अग्रवाल, राहुल वर्मा ,रितिका सिंह द्वारा बनायी गई।
जे०एन०मेडिकल द्वारा 20 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, इस रक्तदान के पुण्य कार्य में आयुष जिन्होंने अपने जन्मदिन में रक्तदान किया, डॉ सबा खान, शशांक गुप्ता, चंदन वार्ष्णेय, अनुभव गुप्ता, जुगल वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, मनिंदर सिंह, स्वप्निल राजपूत, उमंग, अमृत जुनेजा, आदित्य सिंघल, मयंक अग्रवाल, संघर्ष आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम में डॉ डी के वर्मा जी ने शपथ ली कि वो थलेसिमिक बच्चो को मुफ्त दवा देंगे। कार्यक्रम मे गौरव शर्मा, समीप वार्ष्णेय, मयंक अग्रवाल, बिट्टू, हर्ष गुप्ता, प्रबल, माधव अग्रवाल, भरत शर्मा, गौरव शर्मा, गुंजीत वार्ष्णेय, विकास गुप्ता, विनय शर्मा, अंकुर गुप्ता, रमेशचंद्र, आशीष गोयल, डॉ सतीश शर्मा, रविन्द्र चौधरी, अदीब एजाज, भारती वार्ष्णेय, करिश्मा जौहरी, उन्नति आदि मौजूद रहे ।
12/20/2020 04:23 PM