Aligarh
सिविल लाइन में खुला नूरजहां गर्ल्स हॉस्टल: एएमयू के अब्दुल्ला कॉलेज से महज 400 मीटर की है दूरी।
अलीगढ़:- सिविल लाइन के हाथी डूबा स्थित नूर महल में आज छात्राओं के लिए छात्रावास हॉस्टल नूरजहां गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन कुरान खानी के बाद किया गया है।
नूरजहां गर्ल्स हॉस्टल के संचालक सोहेल मनसूर ने बताया कि उन्होंने छात्राओं के रहने की परेशानियों को देखते हुए और एएमयू के अंदर छात्राओं के लिए हॉस्टल की कमी को देखते हुए छात्रावास हॉस्टल खोलने का फैसला किया था जिसका उद्घाटन आज हो चुका है।
उन्होंने बताया कि नूरजहां गर्ल्स हॉस्टल के अंदर 2 फ्लोर में 25 बेड की व्यवस्था है, जिसमें 25 लड़कियां बेहद आराम से रह सकती हैं एवं उनके लिए पावर लाइट बैकअप, डाइनिंग की व्यवस्था, सिक्योरिटी गार्ड सहित सिक्योरिटी कैमरे आदि की व्यवस्थाओं से लेस है।
उन्होंने बताया कि अमीर निशा और अब्दुल्ला हॉल से बेहद नज़दीक हाथी डूबा में उनके नूरजहां गर्ल्स हॉस्टल का शुल्क भी बेहद कम रखा गया है।
12/11/2020 01:54 PM