Aligarh
समीक्षा बैठक- कोविड-19 बेहतर रेस्पोन्स करने के लिये कोरोना कन्ट्रोल बैठक: जिलाधिकारी कक्ष में आयोजित हुई बैठक।
अलीगढ़: सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 08.12.2020 को अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर/प्रशासन/वि0रा0), नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी अधिकारी, इन्ट्रीगे्रटिड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, समस्त थानावार मजिस्ट्रेट उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-
*1.मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 31 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को लक्षणों के आधार पर एल-2 अस्पतालों में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों को तत्काल उपचार शुरू कराते हुये उनके सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें।
*2.निर्देश दिये कि जनपद में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिये कोविड-19 की जाॅच हेतु जनता सहयोग करे।
*3.डीएम श्री सिंह ने सीएमओ को निर्देश दिए वे एल 2 हॉस्पिटल दीन दयाल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।
12/08/2020 06:37 PM