Aligarh
एसडीएम गभाना ने बरौली विधायक के साथ लोगों को कंबल वितरण किए: 100 से अधिक जरूरतमंदों को किये कम्बल वितरण।
अलीगढ़/गभाना: डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम गभाना श्री प्रवीण यादव ने आज तहसील सभागार में विधायक श्री ठा.दलवीर सिंह के साथ ग्राम गभाना,रामपुर, कन्हौई,दोरऊ,चांदपुर,सोमना खेमपुर,भीमपुर आदि ग्रामों के 100 से अधिक पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए।
इसके साथ ही एसडीएम गभाना श्री प्रवीण यादव ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए थे कि ठंड को देखते हुए अपनी-अपनी तहसीलों में पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरण किए जाएं इसी के क्रम में आज तहसील में 100 से अधिक जरूरतमन्द लोगों को कंबल वितरित किए गए।
12/08/2020 06:21 PM