Aligarh
आपूर्ति विभाग कार्यवाही: डीएम के निर्देश पर पेट्रोल पंप के लाइसेंस निरस्त: राशन वितरण तिथि में किया गया बदलाव।
अलीगढ़: डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर डीएसओ श्री राजेश कुमार सोनी के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग द्वारा की गई कार्रवाई।
1-श्री राजेश कुमार सोनी जिला पूर्ति अधिकारी अलीगढ़ द्वारा अवगत कराया गया है कि मैसे.नवीन मोटर्स एस्सार पैट्रोल पंप गभाना द्वारा बरती गई अनियमितताओं के लिए पंप के विरुद्ध पूर्व में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए फर्म का लाइसेंस निलंबित किया गया था तदोपरांत फर्म स्वामी का स्पष्टीकरण प्राप्त कर परीक्षण करने पर उत्तर संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उक्त पंप का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
2- इसी प्रकार मैसर्स हमारा पंप ब्रिज शांति ग्राम उकलाना तहसील कोल को जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र अपर जिलाधिकारी महोदय वित्त एवं राजस्व अलीगढ़ द्वारा निरस्त कर दिए जाने के फलस्वरूप उक्त फर्म को जारी डीजल बिक्री लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
3-जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को माह के द्वितीय चक्र मैं निशुल्क गेहूं एवं चने का वितरण पूर्व में 30 नवंबर 2020 तक पुनः 7 दिसंबर 2020 किया गया था । जनपद के शतप्रतिशत कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुएं प्राप्त हो जाने के दृष्टिगत निशुल्क वितरित होने वाले गेहूं एवं चने का वितरण अब 12 दिसंबर 2020 तक कर दिया गया है। अतः जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को सूचित किया जाता है कि वह अपनी नजदीकी उचित दर की दुकान से प्रति यूनिट 5 किलोग्राम गेहूं एवं एक किलोग्राम चना प्रति राशन कार्ड प्राप्त कर लें।
12/08/2020 05:51 PM