Aligarh
ब्रिलिएण्ट पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन: बेटियों को दें प्रगति के समान अवसर -कमिश्नर।
अलीगढ़: क्रीड़ा भारती एवं जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में ब्रिलिएण्ट पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अलीगढ़ की बेटियों का प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान समारोह आयोजित कर विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित करने वाली जनपद की बेटियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मण्डलायुक्त जी.एस.प्रियदर्शी, ब्रिलिएण्ट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम कुन्तैल, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मजहर उर कमर एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया।
कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कमिशनर श्री प्रियदर्शी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान उत्तर प्रदेश सरकार का अत्यन्त महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी अभियान है। इस अभियान के द्वारा शासन और प्रशासन की यह मंशा है कि समाज में बालक और बालिका कि प्रति होने वाले भेदभाव को समाप्त कर समानता का दृष्टिकोण विकसित किया जाए। उन्होने कहा कि सरकार का विशेष बल बालिका शिक्षा पर है जिसके तहत बच्चियों की पढ़ाई में होने वाले प्रतिशत को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके। उन्होंने विद्यालय परिवार की बेटियों की उपलब्धि पर उन्हें शाबाशी दी और आश्वस्त किया कि किसी भी स्तर पर अगर मदद की आवश्यकता होगी तो वे आगे बढ़कर इस विद्यालय की बेटियों की मदद करेंगे।
ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत यह आयोजन बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए है। इस तरह के छोटे-छोटे प्रयासों से हम बेटियों के भीतर सुरक्षा और सम्मान का भाव जाग्रत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार भी बेटियों को लेकर काफी संवेदनशील है और विभिन्न स्तरों पर सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मजहर उल कमर ने कहा कि हमारी एसोसिएशन खेलों के माध्यम से बेटियों को सबल बनाने का कार्य कर रही है। खेलों में मिलने वाली कामयाबी बेटियों के भीतर आत्म विश्वास का भाव जाग्रत करती है। कार्यक्रम के दौरान सम्मानित होने वाली बालिकाओं ने भी अपने अनुभव साझा किये। प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान समारोह में जिगिशा सिंह, प्रियंका चैधरी, स्वीकृति गुप्ता, शिफा खान, अरीबा खान को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मण्डलायुक्त जी. एस. प्रियदर्शी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डा॰ शम्भुदयाल रावत, शमशाद निसार आजमी, भगत सिंह, हीरा सिंह, मौ॰ अली, सुरेन्द्र बघेल, मनोज सिंह, सुनीता सिंह, सुभाष चैधरी, प्रदीप गुप्ता, अनीसउर्रहमान खान, सुधा सिंह, कीर्ति पालीवाल, अम्बिका शर्मा, मनोज चैधरी, नीशु अग्रवाल, ललित वत्स, तेजवीर सिंह, अमित कुमार, पल्लव शर्मा, प्रवीन बिथारिया, मेधा चैहान, चन्द्रवती शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा॰ चन्द्रशेखर शर्मा ने किया।
12/08/2020 05:12 PM