Aligarh
कृषि कानून के विरोध में भारत बंद आंदोलन को सफल बनाते कांग्रेस नेता शाहिद खान: हरियाणा प्रभारी एवं पूर्व विधायक के आह्वान पर किया प्रदर्शन।
अलीगढ़: आज दिनांक 8-12-2020 को कृषि कानून के विरोध मे अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों का पूरा समर्थन करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सीडब्ल्यूसी सदस्य हरियाणा प्रभारी श्री विवेक बंसल जी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी सेवादल के शहर अध्यक्ष शाहिद खान ने मोहल्ला नई बस्ती अपने कैंप कार्यालय के पास शांतिपूर्ण धरना देते हुए काले कानून का विरोध किया, लोगों ने इस काले कानून के खिलाफ इसको रद्द करने के लिए समर्थन जुटाया, मौके पर श्री खान ने कहा कि जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से जो भी कानून बन रहा है वह जन-विरोधी हैै।
इस मौके पर शाहिद खान के साथ किसान कुंवर बासित अली, किसान हाजी नजमुद्दीन, किसान रजी अहमद ,इमरान रफीक, गोविंद वर्मा , फ़राज़ नईम,अनवर भाई, गोपाल बाबू शर्मा, मुमताज सलमानी , पप्पू अरोरा, बबलू मोबाइल, इरफान मंत्री, इलियास भाई, कलीम अहमद, मक्खन लाल आदि लोग उपस्थित रहे ।
12/08/2020 04:17 PM