Aligarh
भारत बंद आंदोलन को सफल बनाने में पूर्व विधायक प्रत्याशी अज्जू इशाक गिरफ्तार: बाजार की सप्ताहिक बंदी को गलत तरीके से खुलवाया: अज्जू इशाक।
अलीगढ़: समाजवादी पार्टी के कोल विधानसभा से पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इशाक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आह्वान पर आज कृषि बिल को लेकर किसानों के आंदोलन मैं अलीगढ़ मैं धरना प्रदर्शन किया एवं उन्हें उनके आवास के बाहर से गिरफ्तार भी किया गया एवं आज 8 दिसंबर 2020 को भारत बंद के आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूर्व महानगर अध्यक्ष ने कहा कि हमलोग किसानों की लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जिस दिन हम सत्ता में आएंगे सबसे पहले इस बिल को वापस करेंगे।
दूसरा यह है कि जिस तरह से यह सरकार जो है वह एक नागरिक उस के मौलिक अधिकारों एवं हक का हरण कर रही है इससे यह साफ है कि तानाशाही सरकार है और जिस धरा और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेता कि यहां उन्होंने पुलिस बिठाकर एवं उनकी घेराबंदी करा कर रखी है उसे साफ दिख रहा है कि योगी बाबा की सरकार बौखला गई है।
आज सरकारी तंत्र जिसको चेन स्नेचर, लूट, डाकू, डकैतों के पीछे भागना चाहिए था आज वह समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों के बाहर बैठे हैं और उनकी घेराबंदी करें बैठे हैं, दूसरा मेरा प्रशासन से यह सवाल था कि आज भारत बंद है और पुलिस जो है बाजारों में जाकर दुकानें खुलवा रही है जो दुकानदार आज दुकान खोलेंगे मंगलवार का दिन है साप्ताहिक बंदी है आज के दिन जो दुकानें खुलेंगे क्या उनके खिलाफ जिलाधिकारी महोदय एडीएम साहब, एसीएम साहब कोई कार्यवाही करेंगे ? चालन करेंगे उनका ? या नहीं करेंगे ? अगर नहीं करेंगे तो किस दबाव में नहीं करेंगे ? और अगर वह अपनी दुकानें बंद करें बैठे हैं और पुलिस वाले जाकर उनकी दुकानें खुलवा रहे हैं तो उन पुलिस वालों के खिलाफ क्या कार्यवाही करेंगे जो साप्ताहिक बंदी की अवहेलना करवा रहे हैं ?और डीएम के आदेश का पालन नहीं करवा रहे हैं या उन पुलिस वालों को पता किया जाए के उनको क्या मार्केट से भत्ता मिलता है कि वह साप्ताहिक बंदी के दिन भी दुकानें खुलवा रहे हैं और वे आंखें बंद करें बैठे हैं। पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इशाक ने कहा कि यह कुछ सवाल हैं जिनका जवाब प्रशासन को देना चाहिए और शासन को भी आंखें खोल लेनी चाहिए।
किसान समर्थन पर अज्जू इशाक ने कहा कि किसान बिल जो है उसमें उन्होंने कहा है कि मंडिया खत्म होगी और अडानी और अंबानी के लिए बिल बनाया जा रहा है पूरा हिंदुस्तान तश्तरी में परोस कर रख दिया है मोदी जी ने अडानी और अंबानी के लिए यह तो हमें और आपको सबको साफ दिखाई दे रहा है हमारे रेलवेज बेच दिए हमारे प्लेन बेच दिए लाल किला बेच दिया मंडिया खत्म कर दी और आगे कहा कि कुछ दिनों के अंदर प्रधानमंत्री की कुर्सी भी बेच दी जाएगी अडानी साहब को और अंबानी साहब को और हो सकता है कि इन दोनों को प्रेसिडेंट भी बना दिया जाए।
12/08/2020 03:28 PM