Aligarh
रालोद छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जियाउर्रहमान, छात्र राजनीति से उभरे: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर 8 दिसंबर को बन्द का किया आह्वान।
अलीगढ़: राष्ट्रीय लोकदल के नेता और चौ०चरण सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए सोमवार को कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जियाउर्रहमान को कांग्रेस में शामिल कराया है । जियाउर्रहमान के साथ छात्र राजनीति के दिग्गज नेता और सामाजिक कार्यकर्ता रंजन राना भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं । जियाउर्रहमान के जाने से राष्ट्रीय लोकदल को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और पश्चिमी यूपी के प्रभारी, राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी के समक्ष चौ चरण सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी टीम के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। जियाउर्रहमान के साथ रंजन राणा, छात्र नेता किरनपाल सिंह, ठाकुर सौरभ राणा, कुंवर हसरत खान, नफीस अहमद, मोहित भारद्वाज उर्फ मोंटी पंडित, रीतेश यादव, संजीव खत्री, मो नासिर, मनोज बघेल, फैजान खान, आसिफ खान, अजीम आरिफ, मो दाऊद, शहजाद, जयकिशन दीक्षित भी कांग्रेस में शामिल हुए।
एड. जियाउर्रहमान का कांग्रेस परिवार में स्वागत है : रुही जुबैरी
अलीगढ़ की छात्र राजनीति में चर्चित चेहरे रहे एडवोकेट जियाउर्रहमान ने रालोद छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की पूर्व महासचिव रूही ज़ुबैरी ने उनका कांग्रेस परिवार में स्वागत किया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की पूर्व महासचिव रुही जुबैरी ने बताया कि एडवोकेट जियाउर्रहमान को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
8 दिसंबर को कृषि कानून के खिलाफ भारत बंद में किसानों के साथ कांग्रेस
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अल्पसंख्यक समाज के बाजार बावरी मंडी, चंदन शहीद रोड, पठान मोहल्ला, ऊपरकोट, आशिक अली रोड पर घूम कर किसानों के आंदोलन को कामयाब बनाने के लिए समर्थन मांगा और दुकान एवं उध्योग बंद रखने की अपील की। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता असद फ़ारूक़, वीरी सिंह बंजार, मुस्ताक अहमद, ठाकुर संतोष सिंह, मुजाहिद कुरैशी, मोहम्मद इमरान, राम गोपाल रैना, ठाकुर अमित सिंह व प्रमोद शर्मा ने शहर मे घूम कर रईस अहमद, मोहम्मद शादाब कुरेशी, रईस, मोहम्मद इकबाल, नूर मोहम्मद, मोहम्मद सलाम, मोहम्मद असलम, अकरम सुनार, शरीफ से आपने उद्योग व दुकाने बंद रखने की अपील की। यह किसानों का आंदोलन है भाजपा किसानों के खिलाफ काला कानून लाकर देश के किसानों को पूंजी पतियों का गुलाम बनाना चाहती है। कांग्रेसी नेताओं ने सभी प्रकार के प्रतिष्ठानों को बंद करने के साथ राजा महेंद्र प्रताप पार्क पर पहुंच कर 8 दिसंबर को बंद करने एवं अन्नदाताओं के आंदोलन को कामयाब बनाने के लिए समर्थन मांगा।
12/07/2020 06:22 PM