Aligarh
थैलासीमिया सोसाइटी ने शिविर लगाकर किया रक्तदान दिए 22 यूनिट: बच्चों के लिए किया गया रक्तदान।
अलीगढ़: आज दिनांक 06 दिसम्बर 2020 दिन रविवार को थैलासीमिया सोसाइटी अलीगढ द्वारा राम तीर्थ मिशन, हरिओम नगर पर थैलासीमिया बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| इस शिविर का शुभारम्भ भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डॉ राजीव अग्रवाल, डॉ वैभव वार्ष्णेय, डॉ डी के वर्मा, एस के गौड़, अजय चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस कैंप का संचालन जे एन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया और 22 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया इस रक्तदान शिविर मे आकांशा, आशा कुमारी, जीतेन्द्र, संभव, शिशुपाल, शिव, विशेष, पियूष, संचित, प्रभात, दिवाकर आदि ने रक्तदान किया।
होप हॉस्पिटल से डॉ वैभव वार्ष्णेय कहा कि भविष्य में थैलासीमिया बच्चों की हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे, कार्यक्रम में थैलासीमिया सोसाइटी से विनय शर्मा, अंकुर गुप्ता, चौधरी अजय सिंह, नीरज जैन, पवन कुमार, रमेश चंद, देव अग्रवाल, विशाल वार्ष्णेय, हर्ष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
12/07/2020 05:11 AM