Aligarh
"एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स" ने की निर्वाचित टीम की घोषणा: मानव अधिकार की रक्षा व सर्व धर्म के लिए आम लोंगों के लिए प्रयास करना हमारा उद्देश्य है।
अलीगढ़: आज एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के मंडल अध्यक्ष द्वारा दुबे पड़ाव स्थित नवनिर्मित जिला कार्यालय पर जिला की निर्वाचित टीम की घोषणा की गयी, जिसमे मंडल अध्यक्ष डॉ नवनीत कुमार वार्श्नेय ने बताया की जिला अध्यक्ष श्री अशीष गोयल, महासचिव देव अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत पाटनी, ऐडवोकेट अर्जुन सक्सेना, उपाध्यक्ष मे रोहित वार्श्नेय, राहल वर्मा, महामंत्री मे अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय, महिलाओं मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीति वार्श्नेय, निरमा वार्ष्णेय, सचिव निशा वार्ष्णेय, उपसचिव मनोरमा वार्ष्णेय को जिम्मेदारी दी गई।
जिला अध्यक्ष अशीष गोयल ने बताया संस्था के कार्यों मे मौलिक अधिकारों की रक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार जैसे-गरीब व असहाय लोगों को न्याय दिलाना, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य, शिक्षा का अधिकार ,वृक्षारोपण, जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, व्यक्तित्व विकास शिविर आदि सामाजिक कार्यों का संचालन कर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास करना है। एवं मानवतावादी गतिविधियों के सभी रूपों को प्रोत्साहित करना भी है।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से महासचिव ब्रजमोहन वार्ष्णेय ऐडवोकेट, यतीशचंद्र गुप्ता मंडल प्रवक्ता, प्रगति वार्ष्णेय, गौरव वार्ष्णेय, मनोज, शिवा सक्सेना, सारांश वर्मा, कार्तिक, माधव, चंदन वार्श्नेय, लोकेश महाजन, राजीव शर्मा, पीयुष, आयुष व शानू शर्मा उपस्थित रहे।
12/06/2020 06:00 PM