Aligarh
सपा नेता ख्वाजा हसन जिब्रान ने मनाई डॉ०अंबेडकर की पुण्यतिथि: उन्हें नमन करते हुए उनके बलिदान पर डाला प्रकाश।
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय श्री ख्वाजा हलीम के पुत्र एवं समाजवादी पार्टी के युवा नेता ख्वाजा हसन जिब्रान ने आज समाजवादी पार्टी के नेताओं सहित बहुजन समाज व देश को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के 64 वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर अलीगढ़ के कटपुला अम्बेडकर पार्क पर पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब को शत् शत् नमन किया, उसके बाद उन्होंने बाबा साहब की के जनताा के लिए दिए गए योगदान को लोगों को बताया और उनके विचारों पर चर्चाा की।
युवा सपा नेता ख्वाजा हसन जिब्रान के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष ठा गवेंद्र सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष शहजाद अल्वी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राहत अली, यूनिस, सलीम सैफी, सलीम राजा, नसीम हैदर, मुकेश सूर्यवंशी आदि लोग उपस्थित रहे।
12/06/2020 05:21 PM