Aligarh
आगरा स्नातक खण्ड चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कर आचार सहिता उल्लंघन: ई.हरिकिशोर तिवारी प्रत्याशी आगरा स्नातक खण्ड।
अलीगढ़/इटावा: स्नातक खण्ड आगरा से निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी (इटावा) ने भाजपा प्रत्याशी पर चुनाव आचार सहिता तोड़ने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई के लिए पत्र लिखा हैै। श्री तिवारी ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी दल के प्रत्याशी खुलेआम चुनाव आचार सहिता का उल्लंघन कर रहा है और स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई नही कर रहा है।
श्री तिवारी ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा कि मेरे नाम का प्रयोग उनके द्वारा प्रसारित बैलेट पैपर गलत रूप से प्रचारित किया जा रहा है। उनके बैलेट पेपर में मेरे नाम के नाम के आगे आयोग की अनुमति से इटावा अंकित करने का निर्देश है लेकिन भाजपा प्रत्याशी मेरे नाम से उतारे गए छदम प्रत्याशी के नाम के साथ मेरे नाम का प्रयोग कर रहे है। उन्होंने आशंका जताई है कि सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी मतदान पत्र में मेरक अनुक्रमांक 21 से हटाकर मतदाताओं को भ्रमित भी कर सकते है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से सत्ता रूढ़ प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
12/01/2020 04:00 AM