Aligarh
अलीगढ़ 30 नवंबर 2020 आज 34 केस निकले कोरोना पॉजिटिव: जेएन मेडिकल, दीनदयाल अस्पताल, मलखान सिंह अस्पताल व प्राइवेट लैब से आयी कोरोना जांच रिपोर्ट।
अलीगढ़:
-
मास्क/फेसकवर का प्रयोग अवश्य करे-कोरोना बुलेटिन-30 नवम्बर 2020.
-
*कोरोना कन्ट्रोल रूम नंबर- 0571-2420100, 101.
-
*आइये हम सब मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।कोविड अनुरूप व्यवहारों का हर समय,हर जगह पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें.
-
*2 गज की दूरी,मास्क है ज़रूरी-डीएम.
-
*सावधानी बरतें हमेशा अपना फेस-कवर/मास्क सही तरीके से पहनें,बार-बार हाथ धोएं और दूसरों से दो गज की दूरी बना कर रखें-डीएम.
-
*सरकारी व प्राइवेट लैब से आयी कोरोना जांच रिपोर्ट,आज 34 केस निकले पॉजिटिव.
डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि आज सरकारी व प्राइवेट लैब से 34 लोगो की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।डीएम श्री सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग कोविड 19 के नियमो का पालन करें,मास्क प्रयोग,सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें,सुरक्षित रहें। यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
11/30/2020 06:37 PM