Aligarh
खण्डन - स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन मतदान के दिन बाजार व प्रतिष्ठानों पर पूर्ण बंदी नहीं: झूठी खबर से ना हो भ्रमित। डीएम
अलीगढ़: आगरा खण्ड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन मतदान दिवस 01 दिसंबर को साप्ताहिक बन्दी को छोड़कर खुलेंगे बाजार व प्रतिष्ठान, पूर्ण रूप से बाजार बंदी का नहीं है कोई निर्देश।
साप्ताहिक बंदी जहां-जहां लागू, उसी क्षेत्र में पूर्व की भांति रहेंगे बाजार बन्द, स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए सिर्फ पंजीकृत मतदाताओं के लिए अवकाश है अनुमन्य।
किसी समाचार पत्र जैसी प्रकाशित खबर में लिखा गया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगरा खण्ड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के मतदान दिवस 01 दिसंबर 2020 को समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान एवं अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बन्द कराए जाने के निर्देश दिए हैं। यह खबर जनपद अलीगढ़ में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
उक्त खबर का संज्ञान लेते हुए डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर सीडीओ श्री अनुनय झा ने स्पष्ट किया है कि स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के मतदान दिवस 01 दिसंबर 2020, दिन मंगलवार को साप्ताहिक बंदी जहां-जहां लागू होती है उसके अनुसार उसी क्षेत्र में पूर्व की भांति बाजार बन्द रहेंगे तथा मंगलवार वाले दिन जहां साप्ताहिक बन्दी लागू नहीं होती है वहां बाजार खुलेंगे। इसके साथ ही स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए पंजीकृत मतदाताओं के लिए वोट डालने हेतु कल 01 दिसम्बर 2020 को अवकाश अनुमन्य किया गया है।सीडीओ श्री झा ने उक्त खबर का खण्डन किया है तथा कहा है कि बाजार, दुकानें, औद्योगिक व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को पूर्ण रूप से बन्द रखने का कोई निर्देश नहीं है।
11/30/2020 06:23 PM