Aligarh
महापौर अलीगढ़ ने मेट्रो फ्रेश फूड्स के दूसरे आउटलेट का उद्घाटन किया: लोगों को ताजा फूड उपलब्ध कराएं: महापौर
अलीगढ़: दिल्ली की मीट सप्लाई चैन कंपनी मेट्रो फ्रेश फूड का कार्य देख रही अंबर शेख एवं उनके साथियों ने महानगर के सिविल लाइन स्थित जामिया उर्दू पर आज अपना दूसरा आउटलेट खोला है जिसका उद्घाटन अलीगढ़ के महापौर श्री मोहम्मद फुरकान ने रिबिन एवं फीता काटकर किया, उसके बाद महापौर ने आउटलेट को अच्छी तरह देखा और साफ सफाई से बेहद खुश होकर उन्होंने कहा कि महानगर मैं फूड सप्लाई ऐसे ही इसी प्रकार देकर अलीगढ़ के वासियों को स्वस्थ रखना है और कोरोना का आज के समय में हर एक व्यक्ति की सेहत का खास खयाल रखना है एवं साफ सफाई का भी खास ध्यान रखना है।
महापौर में मेट्रो फ्रेश फूड के संचालक को महानगर की में दूसरी आउटलेट खोलने के मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस अवसर पर मौजूद पार्षद नफीस शाहीन ने मेट्रो फ्रेश फूड के संचालकों को बधाई देते हुए बेहतर सर्विस एवं बेहतर फूड देने की अपेक्षा जाहिर की है। उसके बाद कारी अब्दुल्ला साहब ने आउटलेट खोलने पर दुआ मांगी।
इस अवसर पर एडवोकेट इस्लाम खान, एडवोकेट इजहार खां, जावेद फारूखी, फैजान अहमद खान, ताहिर इमाम साहब, कारी अब्दुल्लाह साहब, शारिक भाई, नफीस शाहीन पार्षद, नौशाद भाई, ओवैस, सादिक, आंखिब, आंशू वकील साहब आदि लोग मौजूद रहे।
11/29/2020 01:03 PM