Aligarh
जॉइंट एसडीएम कोल ने सीओ-अतरौली के साथ थाने में आयोजित किया समाधान दिवस: विधायक दलवीर सिंह रहे मौजूद, किसानों की समस्याए सुनकर किया निस्तारण।
अलीगढ़: जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर हरदुआगंज थाने में समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस मौक़े पर समाधान दिवस में जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम कोल श्रीमती अनिता यादव ने सीओ अतरौली श्री प्रशांत सिंह के साथ समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं ( भूमि विवाद,मारपीट, पुलिस से संबंधित) को सुनकर उनका समाधान किया तथा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करें। इस मौके पर एसओ हरदुआगंज एवं अन्य उपस्थित रहे।
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम कोल श्रीमती अनिता यादव ने बरौली विधायक श्री ठाकुर दलवीर सिंह के साथ हरदुआगंज धान क्रय केंद्र पर किसानों की समस्याओं को सुना जिसमें किसानों ने धान तुलाई न होने की परेशानी बताई जिसको लेकर तत्काल केंद्र पर धान तुलाई शुरू कराते हुए समस्या का निस्तारण किया।
11/28/2020 02:55 PM