Aligarh
कोविड-19 को देखते हुए कोविड-19 रोगियों की कांटेक्ट tracing गूगल मैप से: अलीगढ़ कार्यशाला में कार्य प्रारंभ।
अलीगढ़: जिला अधिकारी अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर जनपद में कोविड-19 के संभावित प्रकोप को देखते हुए कोविड-19 रोगियों की कांटेक्ट tracing गूगल मैप से कराए जाने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में प्रातः 8:00 बजे किया गया।
नगर क्षेत्र के सैंपलिग प्रभारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा गूगल मैपिंग के द्वारा सेंपलिंग हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए तथा धनात्मक पाए गए रोगियों के उत्तर दक्षिण पूर्व एवं पश्चिम दिशा में 200 मीटर तक के मकानों की सैंपलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी एलटी को आज से ही मैपिंग द्वारा कांटेक्ट टेसिंग करने के आदेश दिए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह कल्याणी द्वारा सभी एलटी से पारदर्शिता के साथ बिना लोभ लालच के काम करने हेतु निर्देशित किया गया। sampling में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई। कार्यशाला में शहरी क्षेत्र के urban coordinator श्री अकबर खान भी उपस्थित थे।
11/28/2020 02:37 PM