Aligarh
कोरोना महामारी कोरोना कन्ट्रोल रूम के संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक: लिए गए अहम फैसले।
अलीगढ़: जिलाधिकारी ने कहा किआइये, हम सब मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कोविड अनुरूप व्यवहारों का हर समय, हर जगह पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। 2 गज की दूरी,मास्क है ज़रूरी-डीएम।
डीएम ने सभी एसडीएम व एमओआईसी को निर्देश दिए कि वे तत्काल निगरानी समिति को सक्रिय करें तथा निगरानी समिति के सदस्य गांव में बाहर से आने बाले व्यक्ति की सूचना कोरोना कन्ट्रोल के नंबर 05712420100, 05712420101 पर तत्काल दे।
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 27.11.2020 को अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर/प्रशासन/वि0रा0), नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी,प्रभारी अधिकारी, इन्ट्रीगे्रटिड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, समस्त थानावार मजिस्ट्रेट उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-
1.मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 39 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को लक्षणों के आधार पर एल-2 अस्पतालों में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों को तत्काल उपचार शुरू कराते हुये उनके सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें।
2.प्रभारी अधिकारी, इन्ट्रीगे्रटिड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर श्रीमती स्मृति गौतम अवगत कराया कि कोविड-19 से संक्रमित 01 मरीज ट्रेस नही हुआ हैं। निर्देश दिये गये कि बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी कोविड-19 की जाॅच कराने वाले व्यक्तियों के फाॅर्म पर उनके नाम, मोवाइल नं0, पता एवं थाना नहीं लिखा जा रहा है। जिस पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि समस्त चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक एवं कोविड-19 की जाॅच हेतु लगाई गई समस्त टीमों के द्वारा कोविड-19 की जाॅच के समय ही फार्म पर समस्त बिन्दुओं को स्पष्ट रूप से भरा जाये, जिससे कोई भी व्यक्ति कोविड-19 से घनात्मक आने पर उसे आसानी से ट्रेस किया जा सके।
3.मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि कोविड-19 से संक्रमित मरीज के आवास के आस-पास 200 मीटर की परिधि में गूगल मैप के माध्यम से सेम्पलिंग किये जाने हेतु 11 लैव टेक्नीशियन की टीमों को तैनात कर दिया गया है। निर्देश दिये जनपद में हो रही रेण्डम सैम्पलिंग एवं होने वाली मीटिग के लिये लैव टेक्नीशियन की अतिरिक्त टीमों की तैनाती की जाये।
4.डीएम श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि सभी निगरानी समिति पूर्व की भांति कार्य करती रहेंगी और गांव में कोई भी बाहर से आएगा तो उसकी सूचना एमाओईसी को देंगी।
11/27/2020 03:15 PM