Aligarh
आगरा खण्ड/स्नातक/शिक्षक निर्वाचन 2020 के अंतर्गत मा.प्रेक्षक महोदय ने की बैठक: कोविड-19 का रखा जाएगा ध्यान।
अलीगढ़: आगरा खण्ड/स्नातक/शिक्षक निर्वाचन 2020 के अंतर्गत कलक्ट्रेट सभागार में श्री पी.गुरु प्रसाद आयुक्त आबकारी उत्तर प्रदेश/मा. प्रेक्षक आगरा खण्ड/स्नातक/शिक्षक निर्वाचन 2020 ने कलक्ट्रेट में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जिसमे डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि मतदान केंद्र पर सेनिटाइजेशन करने के लिए दो आशा कर्मी की नियुक्ति कर दी गयी है।सेक्टर मजिस्ट्रेट व माइक्रो ऑब्जर्वर की रिपोर्ट सम्मलित करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को प्रभारी बनाया गया है।अलीगढ़ जनपद में स्नातक के 74 व शिक्षक में 17 बूथ सहित 91 टोटल बूथ है।जोनल व सुपर जोनल 7-7 लगाए गए है तथा सेक्टर 16 व माइक्रो ऑब्जर्वर 91 लगाए गए है।
निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।इसके साथ ही मा. प्रेक्षक ने कहा कि स्नातक/शिक्षक निर्वाचन 2020 के चुनाव में आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और तथा पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे जिससे चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।इस मौके पर एसएसपी श्री मुनिराज जी,सीडीओ श्री अनुनय झा,एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम वित्त श्री विधान जायसवाल, एडीएम प्रशासन श्री डी०पी०पाल,सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री कौशल कुमार आदि मौजूद रहे।
11/26/2020 04:40 PM